Home » अंतर्राष्ट्रीय » चित्तौड़गढ़ में टोल टैक्स प्लाजा पर तलवार-सरियों से हमला:बदमाशों जमकर की तोड़फोड़, जान बचाकर भागे कर्मचारी; टोल टैक्स मांगने पर हुआ विवाद

चित्तौड़गढ़ में टोल टैक्स प्लाजा पर तलवार-सरियों से हमला:बदमाशों जमकर की तोड़फोड़, जान बचाकर भागे कर्मचारी; टोल टैक्स मांगने पर हुआ विवाद

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में RSRDC के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। टोल टैक्स कलेक्शन के लिए बने केबिन के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, सर्वर रूम में भी घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ की। घटना शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे मंगलवाड़-निंबाहेड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित धीनवा टोल प्लाजा पर हुई।

बदमाशों के हमले से बचने के लिए कर्मचारी मौके से भाग गए।
बदमाशों के हमले से बचने के लिए कर्मचारी मौके से भाग गए।

टोल टैक्स मांगने पर मचाया उत्पात

टोलकर्मी कमल सिंह ने बताया कि निंबाहेड़ा की ओर से शुक्रवार शाम को एक वैन आई, जिसमें करीब 3-4 लोग सवार थे। वैन में बैठे लोगों ने टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया और गाड़ी निकालने पर अड़ गए। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की धमकी दी। मामला बढ़ता देख सुपरवाइजर को सूचना दी गई। इस दौरान आरोपियों ने भी फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। कुछ देर बाद करीब 10 लोग अलग-अलग वाहनों से हाथों में तलवार और सरिए लेकर टोल प्लाजा पहुंचे।

बदमाशों ने मौके पर पहुंचते ही गाली-गलौज करते हुए केबिन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। टोल कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग गए। बदमाशों ने केबिन के शीशे तोड़ने के साथ ही मौके पर रखी कुर्सी और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा, सर्वर रूम में घुसकर कंप्यूटर व अन्य उपकरणों को सरिए से तोड़ दिया और वहां मौजूद कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी।

एक बदमाश ने सर्वर रूम में घुसकर तोड़फोड़ की।
एक बदमाश ने सर्वर रूम में घुसकर तोड़फोड़ की।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

RSRDC परियोजना अधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को सोनू कलर और दिनेश माली समेत करीब 10 लोग टोल प्लाजा पर आए। आरोपियों ने लाठियों और सरियों से तोड़फोड़ की, जिससे सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान हुआ। टोलकर्मी कमल सिंह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटना की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ