Home » राजस्थान » कोटपूतली के चतुर्भुज में सीवरेज प्लांट का विरोध:पानी की टंकी पर चढे युवक,VIDEO; आंदोलन तेज करने की चेतावनी

कोटपूतली के चतुर्भुज में सीवरेज प्लांट का विरोध:पानी की टंकी पर चढे युवक,VIDEO; आंदोलन तेज करने की चेतावनी

कोटपूतली में चतुर्भुज गांव में बनाए जा रहे सीवरेज प्लांट को लेकर ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया है। शनिवार सुबह 8 बजे ग्रामीण गांव के पानी की टंकी के पास एकत्रित हो गए। इस दौरान साढे 8 बजे 6 लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए।

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीच में सीवरेज प्लांट बनने से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ेगा। पिछले 261 दिनों से ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। प्रशासन ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को नोटिस जारी कर पाबंदी लगाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

ग्रामीण समाजसेवी पूरणमल बरगड ने बताया-गांव चतुर्भुज स्थित श्री ध्यान जी महाराज की तपोस्थली में चतुर्भुज बचाओ आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन 261 दिनों से लगातार दिया जा रहा है । सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से भविष्य में होने वाले मानव जीवन, पेड़-पौधे, पशुओं, पर्यावरण आदि पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के चारों तरफ 11 बोरिंग लगी हुई है, जिनसे जल संग्रहण होकर चतुर्भुज के आसपास सहित कस्बे में पीने का पानी सप्लाई होता है। जिससे पानी भविष्य में दूषित हो जाएगा।

ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

बता दें कि नगर परिषद द्वारा आज सीवरेज प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया जाना प्रस्तावित है। इससे लोगों में रोष बढ़ गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम बृजेश चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर, डीएसपी राजेंद्र, थाना अधिकारी राजेश शर्मा समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों की समझाइश शुरु की। मगर साढे 4 घंटे बीत जाने के बाद भी सहमति नहीं बन सकी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज