Home » धर्म/संस्कृति » महाकुंभ का समापन-पहले वीकेंड पर भीड़:श्रद्धालु बोले- पहले भीड़ ज्यादा थी, इसलिए आने की हिम्मत नहीं हुई

महाकुंभ का समापन-पहले वीकेंड पर भीड़:श्रद्धालु बोले- पहले भीड़ ज्यादा थी, इसलिए आने की हिम्मत नहीं हुई

महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को हो चुका है। समापन के बाद आज पहला वीकेंड है। संगम स्नान वालों की भीड़ ज्यादा है। आज और कल संडे की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो मार्च तक कर्मचारियों की ड्यूटी बढ़ा दी है।

अब स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि पहले इतनी भीड़ थी तो परिवार और बच्चों के साथ आने की हिम्मत नहीं हुई। अब आसानी से परिवार के साथ आकर स्नान कर रहे हैं।

महाकुंभ न आ पाने वालों को सरकार उनके जिले में संगम स्नान कराने की तैयारी में है। इसके लिए शुक्रवार को फायर ब्रिगेड की गाड़ियां संगम का जल लेकर जिलों के लिए रवाना की गईं।

महाकुंभ के सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़ा के बगल में मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई गई थी। इसे अब समाजवादियों ने हटा दिया है। संतों को भोजन कराया और दक्षिणा भी दी।

शुक्रवार को संगम स्नान करने गए तीन दोस्त नदी में डूब गए। जल पुलिस ने दो को बचा लिया, जबकि एक छात्र की डूबने से मौत हो गई।

तस्वीर आज शनिवार सुबह 10 बजे की है। संगम स्नान के लिए काफी भीड़ है।
तस्वीर आज शनिवार सुबह 10 बजे की है। संगम स्नान के लिए काफी भीड़ है।

पूरे महाकुंभ में बिजली का खर्च 30 करोड़ रुपए रहा। पावर कॉरपोरेशन ने कुल 180 करोड़ रुपए खर्च किए। यूपी सरकार ने इसके लिए 208 करोड़ रुपए का बजट दिया था।

महाकुंभ की दुकानें उखड़ चुकी हैं। पंडाल उखाड़े जा रहे हैं। 15 दिन के विशेष सफाई अभियान चल रहा है। संगम क्षेत्र, घाटों और मेले की स्थायी और अस्थायी सड़कों को साफ किया जा रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

बीकानेर में तेज गर्मी, दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल:धूप में तेजी से तपती सड़क, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास

बीकानेर में मौसम गर्म होता जा रहा है। धूप की तेजी बढ़ने लगी है। दोपहर में सड़क पर चलना मुश्किल