Home » मनोरंजन » अक्षय कुमार-शिल्पा ने 31 साल बाद रीक्रिएट किया आइकॉनिक सॉन्ग:चुराके दिल मेरा पर थिरके, कभी ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने किया था साथ काम करने से इनकार

अक्षय कुमार-शिल्पा ने 31 साल बाद रीक्रिएट किया आइकॉनिक सॉन्ग:चुराके दिल मेरा पर थिरके, कभी ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने किया था साथ काम करने से इनकार

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने करीब 3 दशकों बाद अपने आइकॉनिक सॉन्ग चुराके दिल मेरा के हुक स्टेप्स रीक्रिएट किए हैं। एक समय में ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने कहा था कि वो कभी अक्षय के साथ काम नहीं करेंगी। ऐसे में दोनों कम ही मौकों पर साथ देखे गए हैं। हालांकि अब सालों बाद शिल्पा-अक्षय को साथ परफॉर्म करते देख फैंस ने अनुमान लगाया है कि दोनों ने गिले-शिकवे मिटा दिए हैं।

हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सेलेब्स एक हिंदुस्तान टाइम्स मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड शो का हिस्सा बने। इस दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा को मंच पर बुलाया गया, जहां दोनों ने 1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के गाने चुराके दिल मेरा पर परफॉर्मेंस दी। 31 साल बाद दोनों की वही कैमिस्ट्री देखकर फैंस ने उनसे साथ फिल्म करने की भी डिमांड करना शुरू कर दी है।

अवॉर्ड शो में शामिल हुए ये सेलेब्स-

अवॉर्ड सेरेमनी में अभिषेक व्हाइट एंड ब्लैक टक्सीडो में पहुंचे।
अवॉर्ड सेरेमनी में अभिषेक व्हाइट एंड ब्लैक टक्सीडो में पहुंचे।
सेरेमनी में रेखा अपने आइकॉनिक गोल्डन साड़ी लुक में पहुंची थीं।
सेरेमनी में रेखा अपने आइकॉनिक गोल्डन साड़ी लुक में पहुंची थीं।
शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट साड़ी के साथ पर्ल जूलरी पहनी थी।
शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट साड़ी के साथ पर्ल जूलरी पहनी थी।
मानुषी छिल्लर भी ऑफ व्हाइट साड़ी में बेहद एलिगेंट लगीं।
मानुषी छिल्लर भी ऑफ व्हाइट साड़ी में बेहद एलिगेंट लगीं।
एआर रहमान ब्लैक ट्रेडिशनल आउटफिट में अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने।
एआर रहमान ब्लैक ट्रेडिशनल आउटफिट में अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने।
खुशी कपूर भी अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर पहुंची थीं।
खुशी कपूर भी अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर पहुंची थीं।
सिंगर सोनू निगम ऑफ व्हाइट जोधपुरी सूट में पहुंचे थे।
सिंगर सोनू निगम ऑफ व्हाइट जोधपुरी सूट में पहुंचे थे।

ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने कहा था, कभी साथ काम नहीं करूंगी

बताते चलें कि फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की नजदीकियां बढ़ गई थीं। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर ट्विंकल खन्ना से मुलाकात होने के बाद अक्षय ने शिल्पा से ब्रेकअप कर लिया।

ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने साल 2000 में उमेश जिवनानी से बातचीत में कहा था, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि अक्षय मेरे साथ ऐसा कुछ करेगा। मैं ट्विंकल से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं क्योंकि इसमें उनकी गलती नहीं है। जब मेरे पार्टनर ने ही किसी और के लिए मुझे धोखा दिया तो किसी और से क्या शिकायत होगी।

आगे उन्होंने कहा था, अक्षय ने दो बार मेरा इस्तेमाल किया और मुझे धोखा दिया, जब उन्हें कोई और मिल गई तो मुझे छोड़ दिया, मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे अंदर इससे निकलने की ताकत है।

शिल्पा ने ये भी कहा था कि अक्षय लड़कियों का भरोसा जीतने के लिए उनसे सगाई करते हैं, वो देर रात उन्हें मंदिर ले जाते हैं और भगवान के सामने शादी का वादा करते हैं, लेकिन जैसे ही वो किसी और से मिलते हैं, तो सारे वादे कसमें भूल जाते हैं और बाद में शादी से इनकार कर देते हैं। मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी, ना ही उनके साथ दोबारा काम करूंगी।

दोनों का ब्रेकअप फिल्म धड़कन की शूटिंग के दौरान हुआ था। इस फिल्म के बाद दोनों ने साथ काम नहीं किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ