Poola Jada
Home » राजस्थान » आगामी सत्र से निजी स्कूलों को लेकर सरकार बरतेगी सख्ती ! विभागीय दिशा-निर्देशों का अब करना होगा पालन

आगामी सत्र से निजी स्कूलों को लेकर सरकार बरतेगी सख्ती ! विभागीय दिशा-निर्देशों का अब करना होगा पालन

जयपुर: आगामी सत्र से निजी स्कूलों को लेकर सरकार सख्ती बरतेगी. अब निजी स्कूलों को पुस्तकों की सूची मय प्रकाशक-विक्रेताओं के नाम सहित प्रदर्शित करनी होगी. विद्यालय की वेबसाइट तथा सूचना पटल पर नियमानुसार प्रदर्शित करनी होगी. वर्तमान सत्र की समाप्ति तथा नए सत्र के प्रारंभ पर ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई होगी.

यदि किसी निजी शिक्षण संस्थान ने एक ही पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें खरीदने का दबाव बनाया. या नियमानुसार पुस्तक विक्रेता के नाम शाला की वेबसाइट तथा सूचना पटल पर प्रकाशित नहीं की तो इसे विभागीय नियमावली की अवहेलना समझा जाएगा. ऐसी स्थिति में संबंधित संस्था के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक प्रस्तावित कार्रवाई होगी.

विभागीय दिशा-निर्देशों का अब करना होगा पालन:
बता दें कि शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर एक ही विक्रेता से पुस्तकें, यूनिफॉर्म, जूते एवं जुराब आदि खरीदने के लिए दबाव बनाते थे. ऐसे में अभिभावकों को मजबूरन स्कूल सामग्री खरीदनी पड़ती थी. शिकायतों को देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने कदम उठाया है कि गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं. अब पुस्तकों, यूनिफॉर्म एवं अन्य सामान के विक्रय के लिए पालना करनी होगी. विभागीय दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी.

अभिभावकों पर अब दबाव नहीं डाल सकेंगे निजी स्कूल संचालक:
एसे में अभिभावकों पर अब निजी स्कूल संचालक दबाव नहीं डाल सकेंगे. एक ही दुकान से पुस्तक और यूनिफॉर्म अभिभावक नहीं खरीदे. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश निकाल दिया है. अब अभिभावकों पर एक ही जगह से स्कूल सामग्री खरीदने का दबाव नहीं होगा. अगर किसी अभिभावक ने स्कूल संचालक की शिकायत कर दी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज