प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 1 मार्च से तीन दिन तक गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने रविवार (2 मार्च) को जामनगर में रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया। इसके फोटो-वीडियो मंगलवार को सामने आए हैं।
वनतारा के उद्घाटन के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी, बेटा अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद रहे। पीएम ने यहां सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 7 घंटे बिताए।
अनंत अंबानी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। यह 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है।
पीएम ने यहां करीब 7 घंटे का समय बिताया मोदी ने वनतारा में वन्यजीव अस्पताल का दौरा किया और पशु-चिकित्सा की सुविधाएं देखीं। इसके अलावा उन्होंने एशियाई शेर और सफेद शेर के शावकों को अपने हाथों से खाना भी खिलाया। पीएम ने वनतारा की सफारी की और इसके बाद कई वन्यजीवों के साथ समय बिताया।
11 तस्वीरों में देखिए PM के ‘वनतारा’ में बिताए गए कुछ खास पल…
वनतारा जामनगर में रिलायंस रिफाइनरी परिसर के 3000 एकड़ ग्रीनबेल्ट में फैला हुआ है।
इस पूरे इलाके को घने जंगल की तरह विकसित किया गया है।
वनतारा में घायल जानवरों का बचाव, उपचार, देखभाल और उनका पुनर्वास किया जाता है।
वनतारा के अस्पताल में MRI, CT स्कैन, ICU के साथ-साथ वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, डेंटिस्ट्री जैसे कई विभाग भी हैं।
इस प्रोजेक्ट में अब तक घायल और अकेले छोड़ दिए गए 200 हाथियों को लाया जा चुका है।
वनतारा में सिर्फ जानवर ही नहीं, पक्षियों और सांपों का पुनर्वास भी शामिल हैं।
यहां गेंडे, चीते समेत कई तरह के लुप्त हो रहे जानवरों का पुनर्वास किया जा रहा है।
भारत ही नहीं, यहां विदेशों से भी उपेक्षित जानवरों को लाया गया है और उनकी पूरी देखभाल की जा रही है।
यहां देश-विदेशों से उपेक्षित वन्य पशुओं के लिए 650 एकड़ में एक पुनर्वास सेंटर भी बनाया गया है।
वनतारा में 43 प्रजातियों के 2000 से ज्यादा जानवर बचाव एवं पुनर्वास केंद्र की देखरेख में हैं।
केंद्र सरकार ने भी यहां सात भारतीय और विदेशी लुप्तप्राय प्रजातियों का संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम शुरू किया है
Post Views: 25