जयपुर में 14 साल की नाबालिग लड़की ने द्रव्यवती नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया। सिविल डिफेंस और SDRF की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद किशोरी के शव को बाहर निकाला। मामला श्याम नगर थाना इलाके का है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सोमवार रात मोबाइल नहीं देने को लेकर लड़की का परिवार से झगड़ा हुआ था। सोमवार शाम 7 बजे उसने हाथ की नस काट ली थी। परिवार ने इलाज करवाया। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे बच्ची घर से निकलकर नदी में कूद गई।

मोबाइल को लेकर रात को हुआ था झगड़ा सीआई दलबीर सिंह ने बताया- घटना की जानकारी मिलने पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी। सर्च कर नाबालिग को बाहर निकाला गया। नाबालिग का परिवार भी पहुंच गया।
बच्ची के परिजनों से हुई पूछताछ में पता चला कि मोबाइल को लेकर परिवार और नाबालिग के बीच देर रात को झगड़ा हुआ था। इस पर नाबालिग ने हाथ की नस काट ली थी। उसका इलाज करवाया गया। बच्ची मोबाइल को लेकर इतनी अग्रेसिव थी कि उसने आज सुसाइड कर लिया।
बिहार का रहने वाला है परिवार एसडीआरएफ कमांडेट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया- श्याम नगर क्षेत्र स्थित द्रव्यवती नदी में किशोरी के डूबने की सूचना मिली थी। एसडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा। रेस्क्यू टीम के 10 जवान सुबह 11ः40 बजे घटना स्थल पर पहुंचे।
मौके पर नाबालिग के शव की तलाश शुरू की। टीम के जवानों ने रेस्क्यू रोप और बिलाई की मदद से नीचे तक सर्च किया। कुछ समय की मशक्कत के बाद टीम ने द्रव्यवती नदी में डूबी नाबालिग के शव को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।
वह दरभंगा (बिहार) की रहने वाली थी। यहां परिवार के साथ रहती थी।

रेलिंग पार कर नदी में कूदी मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड और लोगों ने बताया- द्रव्यवती नदी सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है। यहां पर जेडीए की ओर से गार्ड तैनात है, लेकिन वह कभी-कभी ही ड्यूटी पर दिखाई देता है।
आज नाबालिग आसानी से रेलिंग पार कर नदी में कूद गई। लोगों ने शोर किया, लेकिन किसी के पास लाइफ सेविंग जैकेट नहीं थी। अगर लाइफ सेविंग जैकेट होती तो बच्ची को बचाया जा सकता था।
