जयपुर में मौज-मस्ती के लिए लूट करने वाले रिश्तेदार दो भाइयों को विद्याधर नगर थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। सुनसान जगहों पर राहगीरों से मारपीट कर दोनों बदमाश रुपए-सामन के साथ ही वाहन तक छीन ले जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट गया एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- लूट के मामले में बदमाश अरुण (20) पुत्र महादेव निवासी सेक्टर-3 विद्याधर नगर और शैलेष (36) पुत्र सोमराज निवासी दादी का फाटक झोटवाड़ा को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सप्ताहभर पहले मारपीट कर छीना एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया है।
SHO राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने CCTV फुटेज के आधार पर रुट चार्ज तैयार कर दोनों रिश्तेदार भाइयों को पकड़ा है। दोनों शातिर किस्म के बदमाश है। पूछताछ में सामने आया है कि मौज-मस्ती के लिए वह लूट की वारदात करते थे। सुनसान जगह पर राहगीरों से मारपीट कर रुपए-सामान के साथ ही वाहन छीनकर भाग जाते थे। जिससे मिले रुपयों ने नशे के शौक के साथ मौज-मस्ती करते है।
