Home » राजस्थान » विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, दिलावर बोले- कांग्रेसियों ने पेपर बेचकर जेबें भरी, जूली ने कहा- नई परिपाटी मत डालिए

विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, दिलावर बोले- कांग्रेसियों ने पेपर बेचकर जेबें भरी, जूली ने कहा- नई परिपाटी मत डालिए

विधानसभा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति की और आरोपों को सदन की कार्यवाही से निकालने की मांग की। शिक्षा मंत्री के आरोपों से नाराज कांग्रेस विधायकों ने वैल में आकर हंगामा और नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस तरह आरोप लगाकर आप सदन में नई परिपाटी मत डालिए। फिर तो हम भी आरोप लगाएंगे कि भाजपा के लोग चोरी कर रहे हैं, घोटाले कर रहे हैं।

मदन दिलावर ने कहा- कांग्रेस राज के दौरान स्कूली बच्चों के आधार बनाने के लिए खरीदी गई मशीनों का दुरुपयोग हुआ। 1290 मशीन खरीदी गईं। इसमें करोड़ों रुपए कमाए। मशीनें राजस्थान से बाहर वेस्ट बंगाल और बांग्लादेश तक पहुंच गईं। इन मशीनों से रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों तक के आधार कार्ड बन गए। इससे देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया, लेकिन कांग्रेस ने इसकी कोई चिंता नहीं की।

इससे पहले भाजपा विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा- स्कूलों में सूर्य नमस्कार शुरू हुआ है, यह अच्छा काम है । जिस तरह स्कूलों में सूर्य नमस्कार लागू किया है, इसी तरह रामायण ,महाभारत और गीता पढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले की भी मांग उठाई।

वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गैर हाजिर रहने का मुद्दा आज सदन में उठा। भाजपा विधायक सुभाष मील ने कहा कि अभी विपक्ष के विधायक बड़ी जोर से बात कर रहे थे, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि अगर आपकी सरकार ने पिछले 5 साल में शिक्षा की भलाई के लिए कुछ भी किया होता तो आपके तत्कालीन शिक्षा मंत्री यहां मौजूद होते।

सूरत अग्निकांड में राजस्थानियों को हुए नुकसान का मुद्दा उठा

सदन में सूरत अग्निकांड में राजस्थानियों को हुए नुकसान का मुद्दा उठा। कांग्रेस विधायक रफीक खान ने शून्यकाल में कहा कि इन व्यापारियों की सरकार को सुध लेनी चाहिए।

दरअसल, भास्कर डिजिटल लगातार सूरत अग्निकांड के पीड़ित राजस्थानी व्यापारियों का मुद्दा उठा रहा है। भास्कर की खबर के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे ने गुजरात सरकार से व्यापारियों को मुआवजा-आर्थिक पैकेज देने की भी मांग की थी।

आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और वन मंत्री संजय शर्मा के बीच नोकझोंक हो गई। नेता प्रतिपक्ष की टोकाटाकी से नाराज वन मंत्री ने कहा कि- आप बार-बार खड़े क्यो हो जाते हो।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया