Home » मनोरंजन » तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप?:दो सालों से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट; ‘लस्ट स्टोरीज 2’ से आए थे करीब

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप?:दो सालों से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट; ‘लस्ट स्टोरीज 2’ से आए थे करीब

साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया लंबे समय से एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही थीं, लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना और विजय कुछ हफ्ते पहले ही अलग हो चुके हैं। हालांकि, इस मामले में दोनों की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पिंकविला के मुताबिक, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने ब्रेकअप के बाद दोस्त बने रहने का फैसला किया है। हालांकि, दोनों अब भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और उनके सोशल मीडिया हैंडल पर कई तस्वीरें भी मौजूद हैं।

‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के बाद शुरू हुआ था रिलेशनशिप

बता दें, विजय और तमन्ना का रिलेशनशिप ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के बाद शुरू हुआ। शूटिंग के दौरान दोनों केवल को-स्टार थे और सेट पर एक-दूसरे से प्रोफेशनल तरीके से पेश आते थे।

शूटिंग के बाद रैप-अप पार्टी की थी। उसी दौरान विजय ने तमन्ना से कहा था कि वह उनके साथ और भी ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। इसके बाद उनकी पहली डेट लगभग 20-25 दिनों बाद हुई थी।

विजय से पहले इनके साथ जुड़ा था तमन्ना का नाम

तमन्ना अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रही हैं। उनका नाम विराट कोहली समेत पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक से भी जुड़ चुका है।

विराट कोहली– अफवाहें यह रही हैं कि तमन्ना ने विराट कोहली को भी डेट किया था। दोनों की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। हालांकि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप की वजह बताई गई थी कि विराट ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल को डेट करने लगे थे।

हालांकि बाद में तमन्ना ने इस खबर पर रिएक्ट किया था। उनका कहना था कि उस ऐड शूट के बाद दोनों कभी नहीं मिले थे।

पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक- यह भी खबरें सामने आई थीं कि तमन्ना पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक के साथ रिश्ते में थीं। एक बार दोनों साथ में ज्वेलरी शाॅप में दिखाई दिए थे। तभी से डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया था।

इस बारे में तमन्ना ने खुद बरखा दत्त के साथ इंटरव्यू में कहा था- पता नहीं कहां से ये अफवाहें उड़ गईं। हम दोनों गलती से एक ही शाॅप में स्पॉट हुए थे। मुझे रजाक जी के लिए ज्यादा बुरा लगा था क्योंकि तब उनकी शादी हो चुकी थी और वो बच्चों के पिता थे।

इसके बाद तमन्ना का नाम एक यूएस बेस्ड डॉक्टर के साथ जुड़ा था। इस खबर में भी कोई सच्चाई नहीं थी। इस अफवाह के बाद तमन्ना ने एक स्टेटमेंट जारी किया था। उनका का कहना था- ये सारी अफवाहें सुनकर तो ऐसा लग रहा है कि मैं हसबैंड की शॉपिंग करने निकली हूं। ऐसी खबरें बेबुनियाद हैं। मैं अकेले ही लाइफ में बहुत खुश हूं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ