Home » राजस्थान » गोल्फ और जयपुर को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय खेल मंच:रामबाग गोल्फ क्लब में 8 मार्च से होगा एशिया गोल्फ कप-2025, 120 गोल्फर लेंगे हिस्सा

गोल्फ और जयपुर को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय खेल मंच:रामबाग गोल्फ क्लब में 8 मार्च से होगा एशिया गोल्फ कप-2025, 120 गोल्फर लेंगे हिस्सा

एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप 2025 का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब में होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें एशिया भर से 120 गोल्फर हिस्सा लेंगे, जिनमें 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन के अध्यक्ष अतुल पोद्दार, टूर्नामेंट संयोजक जसवंत मील, इवेंट कोऑर्डिनेटर दीपक तिवारी और युवराज देवायुष सिंह शाहपुरा सहित कई अतिथि मौजूद रहे।

पोस्टर लॉन्च के दौरान दीया कुमारी ने टूर्नामेंट के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल गोल्फ को बढ़ावा देगी, बल्कि जयपुर को एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल स्थल के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगी।

रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन के अध्यक्ष अतुल पोद्दार ने कहा कि गोल्फ कप न केवल जयपुर की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा, बल्कि समाज सेवा के क्लब के मिशन को भी आगे बढ़ाएगा।

रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन पिछले 41 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, विधवा सहायता, रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण और अन्य सामाजिक पहल में सक्रिय रूप से कार्यरत है। यह आयोजन खेल और समाज सेवा दोनों के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया