Home » राजस्थान » पत्नी से झगड़े के बाद पति ने किया सुसाइड:बिहार शादी में गई थी पत्नी, कमरे में फंदे पर लटका मिला

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने किया सुसाइड:बिहार शादी में गई थी पत्नी, कमरे में फंदे पर लटका मिला

पत्नी से फोन पर अनबन होने के बाद पति ने सुसाइड कर लिया। वह अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। पत्नी बिहार गई हुई थी। घटना अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महल चौक के पास की है।

महल चौक निवासी दीपक राजपूत (41) अलवर में मामा फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी शादी समारोह में जाने के लिए बिहार गई थी। वह उसके साथ जाना चाहता था लेकिन पत्नी अकेली चली गई। कई दिन बीतने के बाद भी पीहर से नहीं लौटी।

दोनों की फोन पर बराबर बात होती रही। इस बीच एक दिन दोनों के बीच फोन पर झगड़ा हो गया और पति ने सुसाइड कर लिया। वह अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के भाई गौरी शंकर राजपूत ने बताया कि उसकी शादी को 10 साल हो चुके है और एक बेटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ