2 साल से फरार 50 हजार के इनामी आरोपी को जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने पकड़ा है। आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने से पहले एक सर्विस सेंटर पर अपनी SUV धुलवाने आया था। पूछताछ में सामने आया कि मंदिरों में चोरी करने के पापों का प्रायश्चित करने आरोपी 8 माह बागेश्वर धाम रुका और 1 महीने कुंभ में घूमता रहा।
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि शराब तस्कर बद्री राम (42) को जोधपुर के ओसियां से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। यह 1998 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। शुरुआत में चोरी करता था इसके बाद शराब तस्करी करने लगा। बद्री पर 25 सालों में 6 जिलों में 44 मुकदमे दर्ज हैं।
रेंज आईजी ने बताया-

बद्री की पुलिस को पिछले 2 सालों से तलाश थी, इस पर पुलिस से मारपीट, चोरी और शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। इसका राजस्थान-हरियाणा के बीच हो रही शराब तस्करी में बड़ा हाथ रहा है। वहीं 2023 में रेप और पॉक्सो के मामले में आरोपी फरार चल रहा था।
SUV धुलवाने पहुंचा तो पकड़ा गया
पुलिस को इनपुट मिला कि अपराध की दुनिया में कदम रखने के दौरान बद्री ने मंदिरों में भी चोरी की थी। ऐसे में यह अपने पापों का प्रायश्चित करने उन मंदिरों में जाकर धोक देता था। तभी से पुलिस इसके पीछे लगी थी। इसी दौरान जोधपुर के ओसियां में यह अपने गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। इससे पहले यह ओसियां में एक सर्विस सेंटर पर अपनी SUV धुलवाने के लिए खड़ा था। यही साइक्लोनर टीम ने इसे दबोच लिया।

बागेश्वर धाम रुका, कुंभ भी गया
रेंज आईजी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि वृन्दावन में फरारी काटता रहा। इसके बाद 8 महीने तक बागेश्वर धाम में रुका था। इसके बाद 1 महीने कुंभ में घूमता रहा। यहां जब इसके रुपए खत्म हो गए तो बद्री डेगाना के एक ठिकाने पर रुका हुआ था।

मां को सरपंच का चुनाव लड़वा चुका
पूछताछ में सामने आया कि बद्री इसके बाद अपनी एक गर्लफ्रेंड से मिलने ओसियां आया। वहां उसके घर के बाहर पहुंचने पर गर्लफ्रेंड ने बीमारी का हवाला देकर मिलने से इनकार किया। इसके बाद बद्री ने दूसरी गर्लफ्रेड को फोन लगाया और उसी से मिलने जाने के लिए अपनी कार वाश करवा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
रेंज आईजी ने बताया- 25 सालों में कई बार पकड़े जाने पर बद्री के पिता उसकी जमानत कराने आते थे। इसके बाद बद्री थाने में और पिता के सामने कसमें खा कर कहता कि आगे से वह ऐसा काम नहीं करेगा। लेकिन, इसके बाद वह फिर से तस्करी में लिप्त हो जाता। बद्री अपनी मां को सरपंच का चुनाव भी लड़वा चुका है।
