Home » राजस्थान » एक राज्य एक चुनाव के लिए समिति के गठन पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी किया सवाल, मंत्री खर्रा बोले- चुनाव के चलते बार-बार आचार संहिता लगानी पड़ती है

एक राज्य एक चुनाव के लिए समिति के गठन पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी किया सवाल, मंत्री खर्रा बोले- चुनाव के चलते बार-बार आचार संहिता लगानी पड़ती है

जयपुर: विधानसभा की कार्यवाही जारी है. राजस्थान में एक राज्य एक चुनाव के लिए समिति के गठन पर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सवाल किया. जिसका मंत्री झाबर सिंह खर्रा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सीमा परिसीमन का कार्य प्रक्रिया में है. विधिक राय ली जा रही है, प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी.

1 जुलाई को समिति का गठन किया गया है. वर्तमान में जितने नगर निकाय है उनके चुनाव लगभग 8 चरणों में संपन्न हुए. बार-बार चुनाव होने से आचार संहिता लगानी पड़ती है. बार-बार लगने वाली आचार संहिता से विकास अवरुद्ध होता है.

दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि क्या EVM की आवश्यकता रहेगी

मंत्री ने कहा कि नगर निकायों के चुनाव का दायित्व राजस्व विभाग का है. अभी नगर निकायों के परिसीमन का काम चल रहा है. इसके बाद पता चलेगा कि राज्य के नगर निकायों में कुल कितने वार्ड गठित होंगे.

टीकाराम जूली ने कहा कि सबको चिंता हो रही कि चुनाव कब होंगे.

मंत्री ने कहा कि जो सरपंच जहां थे उन्हें ही अध्यक्ष बना दिया है और कह दिया कि जब तक चुनाव नहीं होगा अध्यक्ष रहेंगे. अभी हमारा पुनर्सीमांकन चल रहा है.  जब पूरा होगा तो मतदाता सूचियों का काम चलेगा. मतदाता सूची का काम पूरा होने के बाद राज्य सरकार का मानस है. कि वर्ष 2025 में सभी नगर निकायों का एक साथ चुनाव चुनाव कर दिया जाए. इससे लगभग-लगभग नवंबर के आसपास चुनाव होंगे.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ