Home » राजस्थान » आईफा सिल्वर जुबली अवार्ड्स समारोह,आईफा सिल्वर जुबली अवार्ड्स समारोह, मुंबई के सितारों ने किया जयपुर का रुख मुंबई के सितारों ने किया जयपुर का रुख

आईफा सिल्वर जुबली अवार्ड्स समारोह,आईफा सिल्वर जुबली अवार्ड्स समारोह, मुंबई के सितारों ने किया जयपुर का रुख मुंबई के सितारों ने किया जयपुर का रुख

जयपुर: आईफा सिल्वर जुबली अवार्ड्स समारोह को लेकर मुंबई के सितारों ने जयपुर का रुख किया हुआ है. माधुरी दीक्षित, नुसरत भरुचा, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना,  विजय वर्मा, नोरा फतेही आज जयपुर पहुंच रहे हैं.

कुछ देर पहले ही अपारशक्ति खुराना पहुंचे हैं.आज दोपहर 1 बजे और शाम 7 बजे की फ्लाइट से भी कई बॉलीवुड स्टार्स जयपुर आएंगे. बता दें कि  आईफा सिल्वर जुबली अवार्ड समारोह 2025 कल अल्बर्ट हॉल पर विशेष कार्यक्रम होगा.

प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक नेहा कक्कड़ द्वारा आईफा स्टांप फीचरिंग कार्यक्रम होगा. कल शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम होगा. कल ही हयात रीजेंसी में भी एक खास कार्यक्रम का आयोजन होगा.

 

रात 8:30 बजे होगा ‘सिनेमा में महिलाओं का सफर’ पर माधुरी दीक्षित के साथ संवाद कार्यक्रम है. माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा के साथ डायनामिक इंटरेक्शन, आईफा के नोरेन खान द्वारा संचालित है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार