Home » राष्ट्रीय » उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बोले- मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है

उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बोले- मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर है. जहां उत्तरकाशी के हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने माणा (चमोली) हिमस्खलन की घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि मैं कुछ दिन पहले माणा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना और इसमें जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस कठिन परिस्थिति में देश ने जो एकता दिखाई, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत ताकत मिली.

उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाने की जरूरत है और हमें इसे ‘बारहमासी’ बनाना होगा, यानी 365 दिन. यह उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम ऑफ-सीजन न हो. ऑफ-सीजन के दौरान भी पर्यटन जारी रहना चाहिए.

हमारी देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी है. यहां चार धाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद है. आप सब से मिलकर मैं धन्य हो गया. मैंने काशी में कहा था मुझे मां गंगा ने बुलाया है. मां गंगा के आशीर्वाद से काशी तक पहुंचा. मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है. मां गंगा के आशीर्वाद से उनके गांव आया हूं.

धार्मिक यात्रा के लिए उत्तराखंड मे सर्दियों का मौसम सबसे बेस्ट होता है. ठंड में जब देश के बडे़ हिस्से में कोहरा होता, सूर्य के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर धूप होती है. ऐसे में कई लोग यहां धूप सेंकने आ सकते हैं. इसके लिए घाम तापो पर्यटन हो सकता है. मैं कंपनियों से कहना चाहता हूं कि वे अपने बड़े-बड़े सेमिनार, कॉन्फ्रेंस के लिए उत्तराखंड आएं.

उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए डबल इंजन सरकार तेज गति से काम कर रही है. उत्तराखंड के विकास के लिए 2 रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिली है. 1962 में चीन ने उत्तराखंड के जादुंगांव और माणा गांव को खाली करा दिया गया था. 60-70 साल तक उस गांव को किसी ने नहीं ध्यान दिया. लेकिन हमने उसको फिर से बसाने का काम किया है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार