Home » अंतर्राष्ट्रीय » Hanumangarh: राजस्थान विधानसभा में गूंजा नशा कारोबार का मुद्दा, विधायक चाचाण ने पूछा- सप्लायर पर कार्रवाई कब?

Hanumangarh: राजस्थान विधानसभा में गूंजा नशा कारोबार का मुद्दा, विधायक चाचाण ने पूछा- सप्लायर पर कार्रवाई कब?

पाकिस्तान की सीमा से नजदीक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नशे के बढ़ते कारोबार का मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में भी गूंजा। कांग्रेस विधायक अमित चाचाण ने विधानसभा में प्रश्नकाल में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि यहां के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नशा करने वालों को गिरफ्तार कर करती है, लेकिन जो लोग सप्लाई कर रहे हैं उन्हें कब गिरफ्तार किया जाएगा? चाचाण ने कहा कि यह एक गंभीर और गैर-राजनीतिक मामला है। नशे के कारण न केवल समाज में रिश्ते खराब हो रहे हैं, बल्कि चोरी, डकैती जैसे अपराध भी बढ़ रहे हैं।

इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा सप्लाई करने वालों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  पिछले कुछ समय में 404 मामलों में 894 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 354 मामलों में चालान न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं।

इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूछा कि क्या इस प्रकार के मामलों में पुलिस के गठजोड़ की शिकायतें भी सरकार को मिली हैं और सरकार की तरफ से अब तक क्या कार्रवाई की गई? इस पर बेढम ने कहा कि उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक की तरफ से भी अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के लिए परिपत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के गठजोड़ की कोई शिकायत सरकार को नहीं मिली है, लेकिन किसी भी तरह से कोई इस मामले में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठौर कार्रवाई करेंगे। 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ