Home » मनोरंजन » माधुरी दीक्षित-नुसरत भरूचा IIFA अवॉड्‌र्स के लिए पहुंचीं जयपुर:विजय, अपारशक्ति और अभिषेक ने किया रिहर्सल; आज आएंगे शाहरुख खान, 3 दिन रुकेंगे

माधुरी दीक्षित-नुसरत भरूचा IIFA अवॉड्‌र्स के लिए पहुंचीं जयपुर:विजय, अपारशक्ति और अभिषेक ने किया रिहर्सल; आज आएंगे शाहरुख खान, 3 दिन रुकेंगे

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स 8 और 9 मार्च को अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मनाएगा। इस साल की थीम ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ रखी गई है।

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले अवॉर्ड समारोह के लिए बॉलीवुड सितारों का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है। गुरुवार देर शाम एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और नुसरत भरूचा जयपुर पहुंचीं।

माधुरी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि IIFA से मेरा पुराना नाता रहा है। मैं हमेशा इस आयोजन में आकर गर्व महसूस करती हूं। इस बार यह जयपुर में हो रहा है इसलिए ज्यादा एक्साइटेड हूं।

नुसरत भरूचा ने कहा- मैं इस बार आईफा को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। यह जयपुर में हो रहा है, इसके लिए मैं बेहद खुश हूं। मैं चार दिन बाद लौटूंगी। इस दौरान मैं राजस्थान को एक्सप्लोर करना चाहती हूं।

इससे पहले विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी पिंकसिटी पहुंचे। शाहरुख खान शुक्रवार को जयपुर आएंगे। वे यहां 3 दिन रुकेंगे।

IIFA अवॉड्‌र्स में शामिल होने देर शाम माधुरी दीक्षित नेने जयपुर पहुंचीं। जयपुर एयरपोर्ट पर फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब दिखे।
IIFA अवॉड्‌र्स में शामिल होने देर शाम माधुरी दीक्षित नेने जयपुर पहुंचीं। जयपुर एयरपोर्ट पर फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब दिखे।
जयपुर एयरपोर्ट से माधुरी दीक्षित होटल हयात रीजेंसी पहुंचीं।
जयपुर एयरपोर्ट से माधुरी दीक्षित होटल हयात रीजेंसी पहुंचीं।
जयपुर पहुंचीं नुसरत भरूचा ने राजस्थान एक्सप्लोर करने की बात कही है।
जयपुर पहुंचीं नुसरत भरूचा ने राजस्थान एक्सप्लोर करने की बात कही है।

माधुरी दीक्षित का होगा टॉक शो आईफा की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ नामक एक खास संवाद सत्र शुक्रवार रात 8:30 बजे आयोजित होगा। इसमें माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा एक साथ मंच साझा करेंगी।

होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में इस संवाद का संचालन IIFA की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान करेंगी। इसमें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, उनके संघर्ष, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।

अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा गुरुवार को जेईसीसी में रिहर्सल करने पहुंचे।
अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा गुरुवार को जेईसीसी में रिहर्सल करने पहुंचे।

रिहर्सल करने सेट पर पहुंचे अभिषेक, अपारशक्ति और विजय जयपुर एयरपोर्ट से सभी स्टार्स मानसरोवर स्थित होटल इंटरकॉन्टिनेंटल के लिए रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक, माधुरी दीक्षित होटल हयात में शूटिंग का हिस्सा बनेंगी।

अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा 8 मार्च को होने वाले डिजिटल अवॉड्‌र्स को होस्ट करेंगे। इसके लिए सेट पर रिहर्सल करने के लिए जेईसीसी पहुंचे। उनका जयपुर में अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग का भी प्लान है।

अपारशक्ति खुराना ने कहा कि हम आज इस जगह प्रैक्टिस कर रहे हैं, जहां पर 15 हजार लोग आएंगे। यह हमारे लिए भी खास अनुभव होने वाला है।

9 मार्च को होगा मुख्य समारोह 9 मार्च को IIFA अवॉड्‌र्स का ग्रैंड फिनाले होगा। इसमें भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को प्रतिष्ठित आईफा अवॉड्‌र्स से नवाजा जाएगा।

देखिए, IIFA अवॉड्‌र्स से जुड़ी PHOTOS…

एक्टर अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा गुरुवार को जयपुर पहुंचे।
एक्टर अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा गुरुवार को जयपुर पहुंचे।
जयपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में नजर आए अपारशक्ति खुराना।
जयपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में नजर आए अपारशक्ति खुराना।
सिंगर बाबा सहगल भी गुरुवार को पिंकसिटी पहुंचे।
सिंगर बाबा सहगल भी गुरुवार को पिंकसिटी पहुंचे।
जयपुर एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर आईफा ट्रॉफी को डिस्प्ले किया गया है। बैकग्राउंड में सिटी पैलेस का बादल महल बनाया गया है। यहां आने वाले सेलेब्रिटीज की फोटोज क्लिक की जा रही है।
जयपुर एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर आईफा ट्रॉफी को डिस्प्ले किया गया है। बैकग्राउंड में सिटी पैलेस का बादल महल बनाया गया है। यहां आने वाले सेलेब्रिटीज की फोटोज क्लिक की जा रही है।
जयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों को रिसीव करने के लिए टीम तैनात।
जयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों को रिसीव करने के लिए टीम तैनात।
बॉलीवुड सितारों की सिक्योरिटी के लिए एयरपोर्ट पर बाउंसर्स की टीम भी तैनात की गई है।
बॉलीवुड सितारों की सिक्योरिटी के लिए एयरपोर्ट पर बाउंसर्स की टीम भी तैनात की गई है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ