Home » मनोरंजन » अभिषेक ने मां से सीखा दो घड़ी पहनने का फैशन:अमिताभ ने फिल्मों में किया पत्नी को कॉपी, हाल ही में ट्रोल हुए थे एक्टर

अभिषेक ने मां से सीखा दो घड़ी पहनने का फैशन:अमिताभ ने फिल्मों में किया पत्नी को कॉपी, हाल ही में ट्रोल हुए थे एक्टर

हाल ही में अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों हाथों में घड़ी पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच अभिषेक का एक पुराना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने दोनों हाथों में घड़ी पहनने की वजह बताई।

अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हाथ में दो घड़ियां पहनने का ट्रेंड उन्हें उनकी मां जया बच्चन से सीखा। जब वे यूरोप में बोर्डिंग स्कूल में थे, तो उनकी मां (जया) दोनों हाथों में घड़ी पहनती थीं। उन्होंने ये भी बताया था कि आखिर जया बच्चन ऐसा क्यों करती थीं।

अभिषेक ने कहा था- ‘मां इसलिए दोनों हाथों में दो घड़ी पहनती थीं, ताकि उन्हें दोनों जगहों यानी इंडिया और यूरोप के टाइम जोन का पता रहे। फिर कुछ समय बाद पापा (अमिताभ) ने भी दोनों हाथों में घड़ियां पहननी शुरू कर दीं, ताकि मां की तरह उन्हें भी दोनों जगहों का टाइम जोन पता लग सके और उसी हिसाब से फिर वो मुझसे बातें किया करते थे।’

अभिषेक की मानें तो यही वजह है कि वे दोनों हाथों में घड़ी पहनते हैं। लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने इसे अपनी फिल्मों में एक फैशन बना दिया है।

कई बार दो घड़ियों में नजर आ चुके हैं अभिषेक

ऐसा पहली बार नहीं था जब अभिषेक बच्चन को दोनों हाथों में घड़ियां पहने स्पॉट किया गया। इससे पहले भी कई मौकों पर उन्हें दोनों हाथों में घड़ियां पहने देखा गया है। वह हर बार नई घड़ी पहनते हैं, जिससे उनके घड़ी के कलेक्शन का अंदाजा फैंस को लग पाता है।

बी हैप्पी में नजर आएंगे अभिषेक अभिषेक जल्द ही रेमो डीसूजा की फिल्म बी हैप्पी में नजर आने वाले हैं।ष इसके अलावा वो ‘हाउसफुल 5’ में भी दिखाई देंगे, जो एक मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ