Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding Updates:…आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. बॉलीवुड की टैलेंटेड और गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मिस से मिसेज बन चुकी हैं. परिणीति, AAP नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी हो गई हैं. दोनों ने उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई है. कपल की यह ड्रीम वेडिंग उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई है. हर तरफ जश्न का माहौल बना हुआ है. दोनों की शादी के बाद पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.
सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक-दूसरे के हो गए। रविवार को उदयपुर की होटल लीला पैलेस में शादी की रस्में निभाई गईं। दोनों की शादी की फोटोज भी सामने आ गई हैं। फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा- नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया। लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थी। आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला। हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे।
देखिए- जयमाला और शादी की तस्वीरें
मां ने बताया क्यों शादी में नहीं आई प्रियंका चोपड़ा
शादी के बाद उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि काम में बिजी होने के कारण प्रियंका शादी में नहीं आ पाई। वहीं, जब गिफ्ट को लेकर सवाल किया गया तो मधु चोपड़ा बोली- नो लेना देना। सिर्फ आशीर्वाद दिया।
इससे पहले रविवार दोपहर 3 बजे राघव अपने परिवार और दोस्तों के साथ नाव में बारात लेकर पहुंचे थे। 18 बोट में बैंड-बाजों के साथ बारात पहुंची तो परिणीति के घरवालों ने भी जमकर स्वागत किया और फूल बरसाए।