Home » मनोरंजन » नोरा फतेही को डायरेक्टर्स से मिला धोखा:एक्ट्रेस बोलीं- अगली फिल्म में लेने का वादा कर फ्री में गाने शूट करवाते हैं फिर गायब हो जाते हैं

नोरा फतेही को डायरेक्टर्स से मिला धोखा:एक्ट्रेस बोलीं- अगली फिल्म में लेने का वादा कर फ्री में गाने शूट करवाते हैं फिर गायब हो जाते हैं

दिलबर, साकी-साकी जैसे कई गानों से देशभर में सेंसेशन बन चुकीं नोरा फतेही ने बताया है कि कई डायरेक्टर्स ने उनसे फ्री में गाने शूट करवाए थे। एक्ट्रेस ने बताया है कि डायरेक्ट उन्हें फिल्मों में लेने का वादा कर गाने शूट करवाते जरूर हैं, लेकिन बाद में गायब हो जाते हैं।

नोरा फतेही ने बीबीसी एशिया नेट को दिए इंटरव्यू में कहा, अब मैंने सेंसिटिव होना बंद कर दिया है। मैं पहले रोती थी, लेकिन अब मैंने चीजों के लिए रोना बंद कर दिया है। मैं रिजेक्शन से, गॉसिप से, काम न मिलने से हर्ट हो जाती थी। लेकिन अचानक मैंने महसूस किया है कि ये सब मेरे लिए मायने नहीं रखता। अगर आप मुझे न कहते हैं, मुझे काम नहीं देते, तो मैं खुद अपने लिए मौका ढूंढ लूंगी।

आगे एक्ट्रेस ने कहा, मेरे पास रिसोर्स हैं, मैं बात कर सकती हूं, मैं स्मार्ट हूं। मुझे ये करने के लिए कोई और नहीं चाहिए। मैंने लोगों के, एंजेसियों के, डायरेक्टर्स और प्रोड्यसूर्स के भरोसे रहना बंद कर दिया है। कुछ मेरे पास आते हैं और कहते हैं, हे, क्या तुम मेरी फिल्म के लिए फेवर की तरह कोई गाना कर दोगी, हम वादा करते हैं कि अपनी अगली फिल्म में तुम्हें लेंगे। लेकिन वो ऐसा कभी नहीं करते। मेरे साथ कई डायरेक्टर्स ने ऐसा किया है और फिर वो गायब हो जाते हैं। तो अब मैंने उनके भरोसे रहना बंद कर दिया है। मैं ये तब ही करूंगी, जब मैं चाहूंगी। मुझे बदले में कुछ नहीं चाहिए। और इस तरह मैं आगे बढ़ रही हूं।

बताते चलें कि नोरा फतेही का जन्म कनाडा में हुआ था, जबकि उनके पेरेंट्स मोरक्कन हैं। कुछ समय तक मॉडलिंग करने के बाद करीब 10 साल पहले नोरा महज 5 हजार रुपए लेकर भारत आई थीं। मुंबई में शुरुआती समय में नोरा 10 लड़कियों के साथ फ्लेट शेयर करती थीं। लंबे संघर्ष के बाद नोरा साल 2014 की फिल्म रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन के गाने में नजर आईं। इसके बाद वो बाहुबली फिल्म के गाने मनोहरी में भी दिखीं।

साल 2018 की फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर से नोरा फतेही स्टार बन गईं। आगे वो साकी साकी, कमरिया, मनिके जैसे गानों में नजर आ चुकी हैं। गानों के अलावा नोरा फतेही ने स्ट्रीट डांसर, क्रेक, भारत जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

नोरा ने साल 2021 में परिणीति चोपड़ा को रिप्लेस कर फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में जासूस हिना की भूमिका निभाई थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ