नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है. केजरीवाल और AAP के बाकी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग स्वीकार कर ली है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने FIR दर्ज करने की मांग को स्वीकार किया है.
कोर्ट ने पुलिस को 18 मार्च तक आदेश पर अमल को लेकर रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है. कोर्ट में 2019 में दायर शिकायत में आरोप लगाया गया था कि केजरीवाल, पूर्व आप विधायक गुलाब सिंह और द्वारका की पार्षद रही नितिका शर्मा ने दिल्ली में विभिन्न जगहों पर बड़े आकार के होर्डिंग लगाकर जानबूझकर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया है. शिकायत में इन सब के खिलाफ FIR की मांग की गई थी.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 30