Poola Jada
Home » मनोरंजन » तमिल एक्टर थलापति विजय के खिलाफ केस दर्ज:मुस्लिम समुदाय के अपमान का लगा आरोप, 1 दिन का रोजा और इफ्तार पार्टी की थी आयोजित

तमिल एक्टर थलापति विजय के खिलाफ केस दर्ज:मुस्लिम समुदाय के अपमान का लगा आरोप, 1 दिन का रोजा और इफ्तार पार्टी की थी आयोजित

तमिल एक्टर से राजनेता बने थलापति विजय के खिलाफ चेन्नई में FIR दर्ज की गई है। उन पर मुस्लिम समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

दरअसल, बीते दिनों थलापति विजय ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। इस दौरान उन्होंने न केवल मुस्लिम समुदाय के साथ इफ्तार किया, बल्कि खुद भी एक दिन का रोजा रखा था।

इस पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। एक तरफ जहां कई लोगों ने विजय के इस कदम की तारीफ की। वहीं, दूसरी ओर कई ने उनकी आलोचना भी की। इतना ही नहीं, उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने की भी मांग की गई।

न्यूज 18 के मुताबिक, इस मामले में अब तमिलनाडु सुन्नत जमात की ओर से चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय में थलापति विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि इफ्तार के दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

एक्टर के खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई- सैयद गौस

तमिलनाडु सुन्नत जमात के कोषाध्यक्ष सैयद गोस ने कहा इफ्तार कार्यक्रम में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद थे, जिनका न तो रोजे से कोई संबंध था और न ही इस्लामी प्रथाओं से। इसमें शराबी और गुंडे भी शामिल थे। इस कारण मुस्लिम समुदाय की पवित्रता का अपमान हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो इसलिए कानूनी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि वे ये शिकायत अपना प्रचार करने के लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि भविष्य में होने वाले समारोहों में सम्मान और प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए कर रहे हैं।

‘जन नायकन’ में नजर आएंगे थलापति विजय

थलापति विजय जल्द ही ‘जन नायकन’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एच विनोथ कर रहे हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज, प्रियामणि सहित कई स्टार्स नजर आएंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ