Home » राष्ट्रीय » Kulhad Pizza Couple News: Youtube पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा Sehaj Arora का वीडियो, अब तक 1.4 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा

Kulhad Pizza Couple News: Youtube पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा Sehaj Arora का वीडियो, अब तक 1.4 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा

जालंधर: Kulhad Pizza Couple NewsKulhad Pizza Couple सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर के नाम पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सहज अरोड़ा ने इसे फर्जी करार दिया है और वायरल करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। सहज अरोड़ा ने अब उस शख्स के नाम का खुलासा किया है, जिसने इस वीडियो को वायरल किया है।

सहज का कहना है कि ये वीडियो फेक है और AI से बनाया गया है। उन्हें करीब 15 दिन पहले इंस्टाग्राम पर धमकी मिली थी। किसी महिला की आईडी से उन्हें ये वीडियो भेजकर पैसे की मांग की थी। उसने ये भी कहा था, अगर कपल उन्हें पैसे नहीं देता तो वह उनके नाम से ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। सहज ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रोते हुए लोगों से वह प्राइवेट वीडियो को वायरल न करने की अपील कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी मां बनी है और वह इस वक्त बहुत बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा इस वक्त जब उनके घर में खुशियों का माहौल होना चाहिए, वहां अब दुख का माहौल है।

सहज ने बताया कि जिस महिला ने वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर पैसे की मांग की थी वह यूट्यूबर करण दत्ता के साथ मिली हुई है। दोनों ने मिलकर उन्हें ब्लैकमेल किया था। इतना ही नहीं सहज ने अपने फोन में उस महिला का मैसेज भी दिखाया है, जिसमें पैसों की डिमांड की गई थी। सहज ने ये भी बताया कि उन्होंने महिला को पैसे न देकर पुलिस में उसकी शिकायत की थी। लेकिन इसके बाद भी वीडियो को वायरल कर दिया गया।

सहज अरोड़ा के आरोपों के बाद करण दत्ता ने जवाब दिया है। उनका कहना है कि सहज का कहना है कि वायरल वीडियो फेक है, लेकिन जिस महिला पर आरोप लगाया जा रहा है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। करण का कहना है कि पैसे लगाकर कोई भी फेक वीडियो नहीं बनाएगा। करण का कहना है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल ने सुर्खियों में आने के लिए खुद ऐसा किया है।

करण ने कहा,”सहज अरोड़ा का कोई भी वीडियो नहीं चल रहा था। उनका डाउन फॉल था, तो उन्होंने ये सब सुर्खियों में रहने के लिए और व्यूज़ के लिए किया है।” इसके साथ ही करण का कहना है कि अगर सहज के पास उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत हैं तो वह पेश करें। उनका कहना है क्योंकि Karandutta Vines मशहूर यूट्यूब चैनल है तो व्यूज बढ़ाने के लिए वह उनका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • 7k Network
  • infoverse academy

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर