Home » राजस्थान » नाबालिग की हत्या, शव बोरे में भर कुएं में फेंका: 4 दिन से लापता नाबालिग की सड़ी-गली लाश मिली

नाबालिग की हत्या, शव बोरे में भर कुएं में फेंका: 4 दिन से लापता नाबालिग की सड़ी-गली लाश मिली

उदयपुर के खेरोदा थाना क्षेत्र में एक कुएं में बीती रात 10 साल के एक बच्चे का शव बोरी में लपेटा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि नाबालिग मृतक अशोक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर और पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया। सूचना मिलने पर खेरोदा थाना पुलिस और डिप्टी वीरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।

मामले में एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि बच्चा बीते 4 दिन से घर से लापता था। बच्चे के बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गांव में इधर-उधर काफी तलाश की। वहीं किसी स्थानीय ग्रामीण की कुएं में नजर पड़ी। उसने पानी में तैरता बोरा देखा। जिसमें से बदबू आ रही थी। शंका जाहिर होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि करीब 4 दिन पहले ही बच्चे की हत्या करके शव कुएं में फेंका ​गया। जिससे शव सड़-गल चुका था। कुएं की दूरी घर से करीब 500मीटर दूर है।

मां की भी हत्या हुई थी, भतीजे ने ही मारा था
थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि नाबालिग की हत्या पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक अशोक की मां की भी हत्या हुई थी। उसे जेठ के बेटे ने ही मारा था। वह इस मामले में अभी जेल में बंद है। अब लोग हत्यारे पर ही अशोक की हत्या करने की शंका जाहिर कर रहे हैं।

हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी अनुसार फरवरी 2022 में अशोक के पिता की भी मृत्यु हो गई थी। ऐसे में परिवार में माता-पिता के निधन के बाद उनके दो बेटे बचे थे। जिसमें से सबसे छोटे बेटे का शव कुएं में मिला है। वहीं 14 वर्षिय बड़ा बेटा 7वीं कक्षा में पढ़ रहा है। जो अब परिवार में अकेला रह गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर