भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे GRP के अधिकारियों ने युवक के मोबाइल की तलाशी ली, जिसके बाद युवक की शिनाख्त हुई। फिलहाल युवक का शव रूपवास अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा हुआ है।
युवक ग्रजेश (20) भोजोली खुर्द थाना खड्डा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह अवध एक्सप्रेस से मुंबई से अपने घर जा रहा था। तभी रूपवास थाना इलाके में धाना खेड़ली के पास फाटक नंबर 23-24 पर अचानक ग्रजेश चलती ट्रेन से गिर गया।
जिससे ग्रजेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद GRP पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव की तलाशी ली गई तो युवक की जेब से एक मोबाइल मिला।
अधिकारियों ने युवक के मोबाइल में सेव नंबरों पर कॉल की तो उसके जीजा का फोन लगा। ग्रजेश का जीजा रूपवास थाना इलाके में ही रहता था। उसने युवक के बारे में बताया। घटना की सूचना रूपवास पुलिस को दी गई।
जिसके बाद रूपवास पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव युवक के परिजनों को सौंपा गया।