Home » राजस्थान » राजस्थान में CNG अब 91.09 रुपए प्रति किलो मिलेगी:सीएनजी-पीएनजी करीब 2.12 तक सस्ती हो जाएगी, आज रात से लागू होंगी कीमत

राजस्थान में CNG अब 91.09 रुपए प्रति किलो मिलेगी:सीएनजी-पीएनजी करीब 2.12 तक सस्ती हो जाएगी, आज रात से लागू होंगी कीमत

राजस्थान के बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन को राहत देते हुए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पर लग रही वैट की दरों में कमी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद सीएनजी-पीएनजी करीब 2.12 तक सस्ती हो जाएगी। ये दरें आज रात 12 बजे से प्रभावी होंगी।

राजस्थान स्टेट गैस लि. के चेयरमैन टी. रविकांत ने बताया- नई संशोधित वैट दर के बाद सीएनजी और पीएनजी पर वैट 10 के बजाए 7.5 प्रतिशत की दर से वसूला जाएगा।

सीएनजी 91.09 प्रति किलो की दर से मिलेगी

राजस्थान स्टेट गैस लि. के एमडी रणवीर सिंह ने बताया- वैट में 2.5 फीसदी की कटौती होने से प्रदेश में राजस्थान स्टेट गैस लि. के सीएनजी स्टेशनों पर आमजन को सीएनजी 93.21 रुपए प्रति किलो के बजाए 91.09 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी।

इसी तरह पीएनजी 50.5 रुपए के बजाए 49.35 रुपए की दर से उपलब्ध होगी। जबकि व्यवसायिक उपयोग के लिए पीएनजी में 1.50 रु. की राहत देते हुए 64. 50 रुपए की दर से और औद्योगिक क्षेत्र के लिए पीएनजी में 1.41 रु. की राहत देते हुए 60.59 रुपए की दर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज