Poola Jada
Home » राजस्थान » जोधपुर में डंपर ने PWDइंजीनियर को कुचला, मौके पर मौत:पीछे से आकर एक्टिवा को टक्कर मारी; निगम के कॉन्ट्रैक्ट पर चला रहा था ड्राइवर, मौके से भागा

जोधपुर में डंपर ने PWDइंजीनियर को कुचला, मौके पर मौत:पीछे से आकर एक्टिवा को टक्कर मारी; निगम के कॉन्ट्रैक्ट पर चला रहा था ड्राइवर, मौके से भागा

एक्टिवा पर जा रहे पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को निगम के कॉन्ट्रैक्ट पर चल रहे डंपर ने कुचल दिया। पीछे से आए तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने इतनी तेज टक्कर मारी कि इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

मामला जोधपुर के सरदारपुरा इलाके के जालोरी गेट चौराहे का सुबह 11 बजे का है।

एक्टिवा सवार इंजीनियर को पीछे से टक्कर मारी

सरदारपुरा थाना SHO शेषकरण ने बताया- कमला नेहरू नगर निवासी मोहम्मद यासीन सुबह एक्टिवा से जालोरी गेट चौराहा से एमजीएच की तरफ जा रहा था। इस दौरान किताब महल के सामने पीछे से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इससे एक्टिवा सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद की तस्वीरें…

तस्वीर, हादसे के बाद की है जब डंपर ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद इसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
तस्वीर, हादसे के बाद की है जब डंपर ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद इसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
तस्वीर, मॉर्च्युरी के बाहर की है, जहां इंजीनियर का परिवार यहां पहुंचा था।
तस्वीर, मॉर्च्युरी के बाहर की है, जहां इंजीनियर का परिवार यहां पहुंचा था।

डंपर छोड़कर भागा ड्राइवर

SHO ने बताया- घटना के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से ही फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर जालोरी गेट चौकी पुलिस और और बाद में सरदारपुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। शव को MGH अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद यासीन पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर थे।

निगम में कॉन्ट्रैक्ट पर था डंपर

बता दें कि इंजीनियर को कुचलने के बाद मौके पर मौजूद लोगों से मालूम चले डंपर के नंबरों के आधार पर छानबीन शुरू की गई है। इसमें पता चला कि डंपर नगर निगम में कॉन्ट्रैक्ट पर लगा था। उसका फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। इसके बावजूद निगम प्रशासन ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। डंपर ठेकेदार का नाम करण सिंह भाटी बताया जा रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज