जयपुर : गई विमान में बैठे यात्रियों की सांसे जब अटक गई तब विमान लैंडिग के दौरान रनवे टच कर फिर से आसमान में उड़ गया. मुंबई से जयपुर आई एयर इंडिया AI 611 का मामला है.
फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिग होना थी. विमान के पायलट ने ATC से लैंडिग की परमिशन मांगी. परमिशन मिलने के बाद पायलट ने विमान को लैंड कराने की तैयारी की. लेकिन पहली कोशिश में विमान की लैंडिग नहीं हो पाई. ऐसे में पायलट ने रनवे टच कर हवा में दो लंबे चक्कर लगाए. फिर 1:14 मिनट पर विमान की सुरक्षित लैंडिग हुई.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 34