Home » राजस्थान » जब अटक गई विमान में बैठे यात्रियों की सांसे ! लैंडिग के दौरान रनवे टच कर फिर से आसमान में उड़ गया विमान

जब अटक गई विमान में बैठे यात्रियों की सांसे ! लैंडिग के दौरान रनवे टच कर फिर से आसमान में उड़ गया विमान

जयपुर : गई विमान में बैठे यात्रियों की सांसे जब अटक गई तब विमान लैंडिग के दौरान रनवे टच कर फिर से आसमान में उड़ गया. मुंबई से जयपुर आई एयर इंडिया AI 611 का मामला है.

फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिग होना थी. विमान के पायलट ने ATC से लैंडिग की परमिशन मांगी. परमिशन मिलने के बाद पायलट ने विमान को लैंड कराने की तैयारी की. लेकिन पहली कोशिश में विमान की लैंडिग नहीं हो पाई. ऐसे में पायलट ने रनवे टच कर हवा में दो लंबे चक्कर लगाए.  फिर 1:14 मिनट पर विमान की सुरक्षित लैंडिग हुई.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज