जोधपुर में माली समाज की परंपरागत रावजी की गेर में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर शुक्रवार देर शाम हमला हुआ।
मंडोर उद्यान के बाहर एक बदमाश ने गाड़ी का शीशा डंडे से तोड़ दिया। आरोपी प्रमोद कच्छवाहा (24) को शनिवार देर रात ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया था
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का काफिला और पुलिस टीम मंडोर उद्यान के बाहर रुकी थी। जब रावजी की गेर वहां पहुंची, तो प्रमोद कच्छवाहा ने खड़ी गाड़ी पर हमला कर दिया।
पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, तब तक हमलावर भीड़ में गायब हो गया। एसीपी (मंडोर) नगेंद्र कुमार के अनुसार हमले के तुरंत बाद दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया था।
हमलावर की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सदियों पुरानी रावजी की गेर के दौरान हुई इस घटना को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

दावा- आरोपी शराब के नशे में था
पुलिस ने इस मामले में नागौरी बेरा निवासी प्रमोद कच्छवाहा (24) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि शीशा उसी ने तोड़ा था।
उसने बताया कि मस्ती-मस्ती में उसने ये किया था। हालांकि पुलिस उसके मोबाइल और क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही है। ये भी सामने आया कि वह शराब के नशे में था।

