Home » राजस्थान » थार सवार बदमाशों ने ACP की गाड़ी को मारी टक्कर:खुद को बचाने के लिए एसीपी डिवाइडर की तरफ भागे, बदमाश गाड़ी दौड़ा ले गए

थार सवार बदमाशों ने ACP की गाड़ी को मारी टक्कर:खुद को बचाने के लिए एसीपी डिवाइडर की तरफ भागे, बदमाश गाड़ी दौड़ा ले गए

जयपुर में धुलंडी पर ड्यूटी के दौरान थार सवार बदमाशों ने एसीपी गांधी नगर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद एसीपी और कॉन्स्टेबल ने अपने आप को बचाया। नाकेबंदी करवाई गई, लेकिन आरोपी भाग निकले। एसीपी के साथ मौजूद कॉन्स्टेबल की शिकायत पर कार सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

सीआई गांधी नगर आशुतोष ने बताया- शुक्रवार को धुलंडी के दिन एसीपी गांधी नगर नारायण कुमार इलाके में गश्त कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे एसीपी की कार रिजर्व बैंक चौराहे के पास थी। इसी दौरान पीछे से एक थार गाड़ी आई। थार ने एसीपी की कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद एसीपी और गाड़ी में बैठा जाप्ता लोगों को दूर करने लगे।

इस दौरान बदमाशों से खुद को बचाने के लिए एसीपी डिवाइडर की तरफ भागे। बदमाश सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से निकल गए। इस पर पुलिस अधिकारी ने कंट्रोल को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने नाकेबंदी भी कराई, लेकिन कार चालकों का सुराग नहीं लगा।

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही पुलिस

मौके पर कुछ लोगों ने कार का वीडियो बनाया। इसके आधार पर पुलिस को थार का नम्बर मिला। इस के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और आरोपी कार चालकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

एसीपी गांधी नगर नारायण कुमार ने बताया- मैं ठीक हूं। मुझे कोई चोट नहीं आई है। मुकदमा दर्ज करवा दिया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार