Home » राजस्थान » जयपुर में मारपीट कर युवक से लूट:बाइक पर आए नकाबपोश दो बदमाश, रास्ता भटकना बताकर बाइक पर बैठाया

जयपुर में मारपीट कर युवक से लूट:बाइक पर आए नकाबपोश दो बदमाश, रास्ता भटकना बताकर बाइक पर बैठाया

जयपुर में मारपीट कर एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता भटकने पर मदद करने के बहाने उसे बाइक पर बैठाया था। दोनों बदमाशों ने सुनसान जगह मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। करधनी थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस ने बताया- करधनी के लालचंदपुरा निवासी प्रहलाद यादव (40) के साथ लूट की वारदात हुई। होली पर्व पर रात करीब 9:30 बजे वह पैदल-पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़के उनके पास आकर रुके। रास्ता भटकने की कहकर हाथोज कालवाड़ जाने का रास्ता पूछा। उसके बाद मदद करने की कहकर रास्ता बताने के लिए साथ चलने की कहा।

रास्ता बताने के लिए वह भी बाइक पर उनके साथ बैठकर रवाना हो गया। कुछ दूरी पर सुनसान जगह ले जाकर नकाबपोश दोनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट कर उससे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। करधनी थाना पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार