Poola Jada
Home » राजस्थान » कोटा SP ने महिला जवानों के साथ खेली होली:पाली में फायरब्रिगेड की गाड़ी के पानी की बौछार कर जश्न मनाया, जयपुर में खाली रहे टैंट

कोटा SP ने महिला जवानों के साथ खेली होली:पाली में फायरब्रिगेड की गाड़ी के पानी की बौछार कर जश्न मनाया, जयपुर में खाली रहे टैंट

राजस्थान में आज पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार किया। अलग-अलग जिलों की पुलिस लाइन में होली खेलने का इंतजाम किया गया था, लेकिन जवान नहीं पहुंचे। थानों में भी होली का जश्न नहीं मनाया गया। वहीं, कोटा, भरतपुर, पाली, सवाई माधोपुर में जवानों ने एसपी के साथ होली खेली।

कोटा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन भी महिला जवानों के साथ में डीजे पर डांस करती नजर आईं। भरतपुर पुलिस लाइन में एसपी मृदुल कच्छावा के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने होली खेली। दोनों ही जगह पुलिसवालों की संख्या कम रही। पाली मे पुलिस को जवान फायरब्रिगेड के साथ होली खेलते नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ उदयपुर पुलिस लाइन में जवानों को होली खेलने नहीं पहुंचने पर साउंड सिस्टम वापस लौट गया।

कोटा में पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली।
कोटा में पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली।

राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि पुलिसकर्मी होली नहीं मना रहे हैं। जिला एसपी और पुलिस मुख्यालय स्तर पर निरंतर वार्ता चल रही है। राजस्थान की अधिकांश पुलिस लाइन में तैयारी होने के बाद भी जवानों ने वर्दी पहन रखी है।

नागरिक सुरक्षा समन्वय समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश कुमावत ने बताया- पुलिस की लंबित मांग को सरकार को जल्द पूरा करना चाहिए। कई समय से पुलिसकर्मियों की मांग को लेकर फाइल सचिवालय में चल रही है लेकिन इस पर कोई काम नहीं हो रहा,जिसके चलते आज पुलिसकर्मियों ने होली मानने से मना कर दिया हैं।

एसपी चूनाराम जाट ने पाली पुलिस लाइन में होली खेली। साथी पुलिसकर्मियों पर पिचकारी चलाते हुए नजर आए।
एसपी चूनाराम जाट ने पाली पुलिस लाइन में होली खेली। साथी पुलिसकर्मियों पर पिचकारी चलाते हुए नजर आए।

किरोड़ी बोले- होली पूरे उल्लास से मनाएं

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश के पुलिसकर्मियों से आग्रह है कि आपकी जो भी मांगें हैं, वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर पूर्ण कराऊंगा। आप सभी विपरीत परिस्थितियों में सदा जनसेवा में प्रतिबद्ध पुलिसकर्मियों से विनम्र आग्रह है कि वे वैदिक पर्व होली पूरे उल्लास के साथ मनाएं।

पाली पुलिसलाइन में फायरब्रिगेड की गाड़ी के साथ होली खेली गई।
पाली पुलिसलाइन में फायरब्रिगेड की गाड़ी के साथ होली खेली गई।
एसपी चूनाराम जाट ने साथी पुलिसकर्मियों के साथ किया डांस।
एसपी चूनाराम जाट ने साथी पुलिसकर्मियों के साथ किया डांस।
भरतपुर पुलिस लाइन में एसपी मृदुल कच्छावा के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने होली खेली।
भरतपुर पुलिस लाइन में एसपी मृदुल कच्छावा के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने होली खेली।
अलवर में जश्न के दौरान अलवर एसपी संजीव नैन को दो थानेदारों ने कंधे पर उठा लिया।
अलवर में जश्न के दौरान अलवर एसपी संजीव नैन को दो थानेदारों ने कंधे पर उठा लिया।
जयपुर पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ पहुंचे, लेकिन पुलिस कर्मी नजर नहीं आए।
जयपुर पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ पहुंचे, लेकिन पुलिस कर्मी नजर नहीं आए।
सवाई माधोपुर पुलिस लाइन मैदान में अधिकारियों ने होली खेली। इस दौरान वजीरपुर थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने डांस किया। यहां थानों में होली नहीं खेली गई।
सवाई माधोपुर पुलिस लाइन मैदान में अधिकारियों ने होली खेली। इस दौरान वजीरपुर थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने डांस किया। यहां थानों में होली नहीं खेली गई।
पाली में पुलिस अधिकारियों ने होली का जश्न मनाया।
पाली में पुलिस अधिकारियों ने होली का जश्न मनाया।
जयपुर पुलिस लाइन के टैंट खाली पड़े रहे।
जयपुर पुलिस लाइन के टैंट खाली पड़े रहे।
कोटा पुलिस लाइन में आज जमकर होली खेली गई।
कोटा पुलिस लाइन में आज जमकर होली खेली गई।
अजमेर पुलिस लाइन में सड़क पर गुलाल से लिखा होली बहिष्कार।
अजमेर पुलिस लाइन में सड़क पर गुलाल से लिखा होली बहिष्कार।
गंगानगर पुलिस लाइन भी खाली रहा। यहां डीजे बुलाया गया था, लेकिन पुलिसवाले नहीं पहुंचे।
गंगानगर पुलिस लाइन भी खाली रहा। यहां डीजे बुलाया गया था, लेकिन पुलिसवाले नहीं पहुंचे।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार