राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आईफा अवॉर्ड्स और बजट घोषणाओं को लेकर सरकार पर तंज कसा। नेता प्रतिपक्ष के माधुरी दीक्षित को सेकेंड दर्जे का कलाकार बताने वाले बयान पर गहलोत ने कलाकारों को दर्जे में नहीं बांटने की सलाह दी।
विधानसभा में एप्रोप्रिएशन बिल पर बहस के दौरान सीएम की घोषणाओं पर गहलोत ने कहा- मुख्यमंत्री की घोषणाओं में कोई दम नहीं है, सिर्फ रूटीन की बातें थी। मुख्यमंत्री ढाई घंटे तक बोलते हैं, लेकिन सबसे प्रभावी भाषण जूली (नेता प्रतिपक्ष) का एक घंटे का रहा, जिसे सभी ने ध्यान से सुना।
गहलोत ने कहा- नेता प्रतिपक्ष के सवालों का कोई जवाब नहीं मिला, सिर्फ लीपापोती की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली बार राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के हंगामे के बीच भी वे बोलते रहे
आईफा में आए सब कलाकार सम्मानित, इसमें कोई दर्जा नहीं होता माधुरी दीक्षित को सेकेंड ग्रेड कलाकार बताने के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयान पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अलग लाइन लेते हुए कहा है कि कलाकार तो कलाकार है, उसका कोई दर्जा नहीं होता। गहलोत ने कहा- आईफा में जो भी एक्टर आए उन सबका स्वागत करना चाहिए।
सवालों का जवाब दे सरकार, 100 करोड़ मायने रखते हैं गहलोत ने कहा- वह तो हमारे नेता प्रतिपक्ष ही कह चुके हैं कि आईफा की फाइल बुलेट ट्रेन की तरह चली है, उसके बाद क्या कहना है। इतने बड़े आयोजन का होना एक बात है। हमने सबने तो स्वागत ही किया था, लेकिन जिस रूप में आयोजन हुआ है, 100 करोड़ रुपए सरकार की तरफ से देने की बात सामने आ रही है
किसका मैनेजमेंट था, किसने हिसाब-किताब रखा गहलोत ने कहा- यह तो सरकार की ड्यूटी है, किसका मैनेजमेंट था किसने हिसाब-किताब रखा। कहते हैं उसमें रेवेन्यू एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी आया है। सरकार राज्य के हित में स्पॉन्सर करती है उसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। चाहे वह विभाग करें या राज्य सरकार करें, उससे टूरिज्म बढ़ता है तो सबको खुशी होती है।
परफॉर्मेंस का क्या मैसेज गया गहलोत ने कहा- सरकार की ड्यूटी है कि एक बार सवाल उठ गया विधानसभा में तो उसमें स्पष्टीकरण दे। इस प्रकार का आयोजन हुआ इसमें टूरिज्म की संभावना बढ़ गई, क्या इम्पैक्ट पड़ा है पूरे प्रदेश में, वह तो एक अंदाजा लग जाता है। जो कलाकार आए थे उनकी परफॉर्मेंस का क्या मैसेज गया है, सब लोगों का इन्वॉल्वमेंट कैसा रहा, ये तमाम बातें सरकार ही बता सकती है।
डोटासरा पर कहा- दिल्ली चले गए होंगे, आ जाएंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नाराजगी की चर्चाओं और इस कारण विधानसभा नहीं जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि कहीं चले गए होंगे। दिल्ली चले गए इसलिए नहीं आए होंगे। आ जाएंगे, उसमें कोई दिक्कत नहीं है।
