Home » राजस्थान » यू-ट्यूब देखकर नकली नोट छाप रहा था बीएड स्टूडेंट:5 गुना प्रॉफिट में करता था सप्लाई; 100 और 200 के 720 नकली नोटों के साथ पकड़ा

यू-ट्यूब देखकर नकली नोट छाप रहा था बीएड स्टूडेंट:5 गुना प्रॉफिट में करता था सप्लाई; 100 और 200 के 720 नकली नोटों के साथ पकड़ा

जयपुर पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपए के नकली नोट के साथ बीएड स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीएड स्टूडेंट ने यू-ट्यूब पर देखकर नकली नोट की प्रिटिंग शुरू की थी।

आरोपी स्टूडेंट पांच गुना प्रॉफिट में असली की जगह नकली नोट की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली नोट छापने में यूज उपकरण और बाइक जब्त की है। मामला जयपुर ग्रामीण के अमरसर थाना इलाके का है।

आरोपी के पास एक लाख रुपए के नकली नोट मिले।
आरोपी के पास एक लाख रुपए के नकली नोट मिले।

मुखबिर से मिली थी सूचना थानाधिकारी अरुण सिंह ने बताया- नकली नोट के साथ आरोपी सचिन यादव (21) पुत्र रामवतार निवासी अमरसर, शाहपुरा को गिरफ्तार किया है। वह प्राइवेट कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा है।

थानाधिकारी ने बताया- 13 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक पर एक लड़का नकली नोट की सप्लाई करने धानोता से राडावास की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने राडावास रोड पर नाकाबंदी की।

अरुण सिंह ने बताया- नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास नकली नोट मिले तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी सचिन यादव।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी सचिन यादव।

थानाधिकारी ने बताया- आरोपी सचिन के कब्जे से 100-100 के 390 नोट (39 हजार रुपए) और 200-200 के 330 नोट (66 हजार रुपए) बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया- दो महीने पहले यू-ट्यूब पर देखकर नोट छापने का आइडिया आया।

इसके बाद उसने नोट छापने के लिए प्रिंटर, कागज, इंक और कटर खरीदकर गांव के पैतृक मकान में बने कमरे में नकली नोट छापना शुरू किया। नकली नोट छापने के बाद असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की सप्लाई करने लगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गहलोत बोले-वसुंधरा को सब मालूम,जनता को बेवकूफ बना रहे:यदि उनमें राजनीतिक ईमानदारी है तो बताएं, नई ERCP में दम है या पुरानी में

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ERCP और PKC प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा।