जयपुर बंधक बनाकर एक विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। धोखे से घर आकर पति उसे बुलाकर साथ ले गया। बंधक बनाकर आरोपी पति ने दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया। कानोता थाने में पीड़ित विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (बस्सी) विनय कुमार डीएच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- कानोता की रहने वाली 27 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पति से अनबन के चलते वह अलग रहती है। आरोप है कि 30 जनवरी को आरोपी पति मिलने के लिए घर आया था। बातचीत के दौरान धोखे से काम के बहाने उसे साथ ले गया। उसके बाद एक मकान में ले जाकर उसको बंधक बना लिया।
बंधक बनाकर आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। कानोता थाने में पीड़ित विवाहिता ने कोर्ट से आदेश करवाकर आरोपी पति और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
