Home » राजस्थान » जयपुर में बंधक बनाकर विवाहिता से गैंगरेप:धोखे से बुलाकर ले गया पति, दोस्त के साथ मिलकर किया रेप

जयपुर में बंधक बनाकर विवाहिता से गैंगरेप:धोखे से बुलाकर ले गया पति, दोस्त के साथ मिलकर किया रेप

जयपुर बंधक बनाकर एक विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। धोखे से घर आकर पति उसे बुलाकर साथ ले गया। बंधक बनाकर आरोपी पति ने दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया। कानोता थाने में पीड़ित विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (बस्सी) विनय कुमार डीएच कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया- कानोता की रहने वाली 27 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पति से अनबन के चलते वह अलग रहती है। आरोप है कि 30 जनवरी को आरोपी पति मिलने के लिए घर आया था। बातचीत के दौरान धोखे से काम के बहाने उसे साथ ले गया। उसके बाद एक मकान में ले जाकर उसको बंधक बना लिया।

बंधक बनाकर आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। कानोता थाने में पीड़ित विवाहिता ने कोर्ट से आदेश करवाकर आरोपी पति और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार