Home » राजस्थान » जयपुर में किडनैप कर नाबालिग लड़की से रेप:रास्ते में मिला परिचित युवक, पिकअप में उठा ले गया जबरन

जयपुर में किडनैप कर नाबालिग लड़की से रेप:रास्ते में मिला परिचित युवक, पिकअप में उठा ले गया जबरन

जयपुर में किडनैप कर एक नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। रास्ते में मिला परिचित युवक जबरन पिकअप में नाबालिग को बैठाकर उठा ले गया था। कानोता थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया- फागी की रहने वाली महिला ने नाबालिग बेटी से रेप का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उनकी 17 साल की बेटी के साथ परिचित युवक ने रेप किया। आरोपी के परिचित होने के कारण नाबालिग बेटी की बातचीत होती थी। 21 फरवरी को नाबालिग बेटी किसी काम से शिवदासपुरा गई थी। रास्ते में जाते समय आरोपी परिचित को नाबालिग बेटी अकेले दिख गई। बहला-फुसलाकर बातचीत के दौरान आरोपी ने पिकअप में बैठा लिया।

पिकअप में बैठाकर जबरन उसे उठा ले गया। किडनैप कर आरोपी ने उसके साथ जबरन रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर धमकी दी। डर के कारण पीड़िता ने परिजनों को नहीं बताया। डरी-सहमी देखकर परिजनों ने नाबालिग बेटी पर दबाव बनाकर पूछा। जिसके बाद नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। कानोता थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो व एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार