Poola Jada
Home » मनोरंजन » अथिया शेट्टी ने पीले आउटफिट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप:केएल राहुल संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लिखा – ओह, बेबी!

अथिया शेट्टी ने पीले आउटफिट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप:केएल राहुल संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लिखा – ओह, बेबी!

अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपने पति केएल राहुल के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

अथिया शेट्टी ने शेयर की बेबी बंप फोटोज

अथिया और केएल राहुल ने बुधवार शाम को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की। जिसमें एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप दिखाया। इन फोटोज में अथिया ने हल्के पीले रंग का आउटफिट पहना था, जबकि केएल राहुल ने सफेद टी-शर्ट और जींस पहने हुए थे। फोटो में अथिया, राहुल को माथे पर किस करती नजर आईं। एक दूसरी फोटो में एक्ट्रेस पार्क में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में उन्होंने एक ओवरसाइज व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “ओह, बेबी!

2024 नवंबर में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी
2024 नवंबर में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों ने किया कमेंट

दोनों की इस पोस्ट पर फैंस के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। कियारा आडवाणी ने पोस्ट पर रेड हार्ट इमोटिकॉन्स कमेंट किए हैं। सोभिता धुलिपाला ने लिखा, मेरी आंखें… मेरा दिल। रणवीर सिंह ने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा, प्यार और आशीर्वाद। वहीं, अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर की।

2024 नवंबर में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

बता दें, पिछले साल नवंबर में अथिया और केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था- ‘हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है, 2025’।

4 साल डेट करने के बाद 2023 में की थी शादी

अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी, 2023 को क्रिकेटर के.एल. राहुल से शादी की थी। शादी से पहले दोनों करीब 4 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। शादी सुनील के खंडाला स्थित फार्महाउस में करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में हुई। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म हीरो से सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद अथिया मुबारकां, मोतीचूर चकनाचूर जैसी चंद फिल्मों में ही नजर आई हैं। शादी के बाद से अथिया ने अब तक कोई नई फिल्म साइन नहीं की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ