जयपुर के सामोद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कंवरपुरा खेजरोली निवासी प्रकाश बुनकर (35) के रूप में हुई है।
12 मार्च को ईटावा-भोपजी पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे जयपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन के उपचार के बाद 14 मार्च को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सामोद थाना प्रभारी नरेश कंवर के अनुसार पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।
मृतक जयपुर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार वर्ष का बेटा और दो वर्ष की बेटी है। परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य होने के कारण परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। होली के त्योहार पर हुई इस घटना ने परिवार की सारी खुशियां छीन ली हैं।
