Home » राष्ट्रीय » धौलपुर के सैंपऊ में बेकाबू कार ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में बाइक चालक की हुई दर्दनाक मौत

धौलपुर के सैंपऊ में बेकाबू कार ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में बाइक चालक की हुई दर्दनाक मौत

सैपऊ(धौलपुर): सैपऊ में राजा का नगला पर बाइपास के समीप एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद डाला. बेकाबू हुई यह कार घटना के बाद सड़क किनारे स्थित अस्थाई दुकान में जा घुसी. घटना में बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं उसकी पत्नी और मासूम दो बच्चे भी चोटिल हुए हैं.

सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को को सीएचसी सैपऊ पर पहुंचाया. जहां बाइक चालक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है तो वही पत्नी और दोनों बच्चों का अस्पताल में उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जगनेर थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव निवासी व्यक्ति जयवीर जाटव अपनी पत्नी रिंकी देवी और मासूम दो बच्चों के साथ होली के त्योहार पर दौज मनाने के लिए ससुराल सूरजपुरा पचगांव जा रहा था.

तभी रास्ते में काल बनकर आई तेज रफ्तार कार उनको रौंदते हुए सड़क किनारे एक अस्थाई दुकान में जा घुसी. जिससे बाइक चालक व्यक्ति जयवीर की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी वीरेंद्र मीणा और एएसआई अजय सिंह के द्वारा घटना का जायजा लिया है. वहीं मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी पर रखवा कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ