Home » राजस्थान » डोटासरा और जूली बोले-सीएम की पर्ची बदलना चाहते हैं किरोड़ी:उनकी चल नहीं रही, चेंज करा नहीं पा रहे; रंधावा ने कहा-किरोड़ी को मंत्री का डेकोरम ही नहीं पता

डोटासरा और जूली बोले-सीएम की पर्ची बदलना चाहते हैं किरोड़ी:उनकी चल नहीं रही, चेंज करा नहीं पा रहे; रंधावा ने कहा-किरोड़ी को मंत्री का डेकोरम ही नहीं पता

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के डीजीपी आवास जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि किरोड़ी सीएम की पर्ची चेंज करना चाहते हैं। उनकी चल नहीं रही, पर्ची चेंज करा नहीं पा रहे। इसलिए वो खुद डीजीपी के गए हैं। उन्हें लग रहा है कि डीजीपी पर्ची चेंज कर देगा। इससे पहले वो डीजीपी रैंक से नीचे एसपी रैंक के अधिकारी के घर भी जा चुके हैं।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। जिस प्रकार से एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। उनके बच्चों को आज तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई है। यह तो इस सरकार की हकीकत हैं। हमारे समय में भी किरोड़ी ने शहीद के परिजनों को नियुक्ति दिलाने के लिए धरना दिया था। क्या आज सरकार इसे लेकर भी नियम बनाएगी, जो किरोड़ी जी हमसे बनवाना चाहते थे।

रविवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतुका भवन में कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक हुई थी।
रविवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतुका भवन में कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक हुई थी।

किरोड़ी को मंत्री का डेकोरम नहीं पता

प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- मिनिस्टर का मतलब ही सरकार होता है। मैंने पहली बार देखा है कि सरकार चलकर अपने डीजीपी के पास जाएगी। किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी सरकार और मिनिस्टर का डेकोरम कम किया है। मिनिस्टर डीजीपी को समन करता है, उसे बुलाता है। अफसर सरकार का सेक्रेटरी होता है, सरकार का बॉस नहीं होता हैं। मेरे ख्याल से किरोड़ी जी को मंत्री के डेकोरम का पूरा पता नहीं है।

रविवार को किरोड़ीलाल मीणा मृतक एएसआई की पत्नी को लेकर डीजीपी आवास पर पहुंचे थे।
रविवार को किरोड़ीलाल मीणा मृतक एएसआई की पत्नी को लेकर डीजीपी आवास पर पहुंचे थे।

किरोड़ी ने की थी डीजीपी से मुलाकात दरअसल, 11 दिसम्बर 2024 को ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एएसआई सुरेन्द्र कुमार की मुख्यमंत्री काफिले में घुसी एक निजी कार को रोकने के चक्कर में मौत हो गई थी। स्वर्गीय सुरेन्द्र कुमार के परिजनों को अभी तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली।

इसी सिलसिले में मृतक की पत्नी सविता देवी को लेकर रविवार को किरोड़ीलाल मीणा डीजीपी यूआर साहू के सरकारी आवास पर पहुंचे थे। किरोड़ी ने इसे लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र भी लिखा हैं। एक कैबिनेट मंत्री के डीजीपी के आवास पर जाने को अब कांग्रेस मुद्दा बना रही हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार