जयपुर नॉर्थ जिला पुलिस ने बाइक और कार से स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ये लोग बाइक और कार से स्टंट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे। 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22 वाहनों को जब्त किया गया।
डीसीपी वेस्ट राशि डोगरा ने बताया- जयपुर के नॉर्थ जिले में कुछ युवकों द्वारा बिना किसी अनुमति के बाइक और कार से स्टंट करते हुए रैली निकाली। विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो हल्ला कर हुड़दंग करते हुए आपत्तिजनक नारेबाजी की। भयावह माहौल बनाने व आमजन को परेशानी करने की जानकारी मिलने पर जिले के दोनों एडिशनल डीसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित और बजरंग सिंह शेखावत के सुपरविजन में सभी एसीपी और सीआई को कार्रवाई करने के आदेश दिए।
युवक स्टंटबाजी करते और आपत्तिजनक नारे लगाते हुए दिखाई दिए
इस पर सभी थानाधिकारियों ने अपने-अपने इलाके में हल्ला और हुड़दंग कर स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की। कई जगहों पर कुछ युवक स्टंटबाजी करते और आपत्तिजनक नारे लगाते हुए दिखाई दिए। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले और स्टंट करने वाले 14 युवकों को गिरफ्तार किया गया। दो चौपहिया वाहनों और 20 मोटरसाईकिल-स्कूटी सहित कुल 22 वाहन जब्त किए गए।
–
