Poola Jada
Home » राजस्थान » भारत-पाक बॉर्डर पर घुसपैठ कर रही पाकिस्तानी महिला को पकड़ा:बोली- पाकिस्तान लौटी तो मुझे मार देंगे; मोबाइल और सोने के गहने बरामद

भारत-पाक बॉर्डर पर घुसपैठ कर रही पाकिस्तानी महिला को पकड़ा:बोली- पाकिस्तान लौटी तो मुझे मार देंगे; मोबाइल और सोने के गहने बरामद

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में BSF ने घुसपैठ कर रही पाकिस्तानी महिला को पकड़ा है। महिला सोमवार सुबह करीब 6:55 बजे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गई थी।

विजेता पोस्ट पर BSF के जवानों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। महिला ने पाकिस्तान वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है। BSF के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उसे पुलिस के हवाले नहीं किया गया है।

महिला ने भारत में शरण मांगी है। महिला का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान लौटती है तो उसे मार दिया जाएगा।

डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया- सुरक्षा एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं। वे यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि महिला का भारत आने का उद्देश्य क्या था? कहीं वह किसी संदिग्ध संगठन से तो नहीं जुड़ी है।

यह हुमारा है, जो बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में आ गई।
यह हुमारा है, जो बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में आ गई।

सीमा के 50 मीटर अंदर आते ही जवानों ने पकड़ा BSF के अनुसार, महिला के तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसकर 50 मीटर अंदर आते ही विजेता चौकी पर तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया। महिला ने अपना नाम हुमारा (32) बताया है। वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है।

मोबाइल और सोने के गहने बरामद BSF ने महिला से एक मोबाइल, सोने की बाली, नथ और हाथ में पहना कड़ा बरामद किया है। महिला ने बताया कि उसके पति का नाम वसीम है। उसके माता-पिता कराची के रहने वाले थे।

सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं जांच घटना की गंभीरता को देखते हुए BSF ने आईबी, सीआईडी और पुलिस को सूचना दी है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि महिला गलती से सीमा पार कर आई या इसके पीछे कोई साजिश है। फिलहाल BSF महिला से गहन पूछताछ कर रही है।

24 दिसंबर की देर रात बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार