जैसलमेर के डांगरा पाड़ा में रविवार रात घर के बाहर खेल रही एक 11 साल की बच्ची का किडनैप हो गया। नाबालिग बच्ची के अनुसार एक महिला स्कूटी पर नकाब पहनकर आई और उसे गली में अकेले देख पकड़कर चेहरे पर कपड़ा डाला और स्कूटी के आगे बैठाकर ले भागी।
बच्ची ने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया मगर वो सफल नहीं हुई। करीब 300 मीटर दूर जाने पर मौका देख उसने महिला के पैर पर जोर से काटा तो उसने झल्लाकर उसे छोड़ दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। अब कोतवाली पुलिस की टीम CCTV कैमरों की पड़ताल कर महिला की तलाश कर रही है। शहर में हुई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

पता पूछने के बहाने से की वारदात बालिका के पिता गिरिराज शर्मा ने बताया कि रविवार देर शाम उनकी बच्ची अपने दादा-दादी के घर शहर स्थित डांगरा पाड़ा आई हुई थी। वो गली में खेल रही थी। इस दौरान अकेली होने पर एक महिला मुंह पर मास्क लगाए हुए स्कूटी पर आई और पता पूछने के बहाने से बच्ची को बहलाया फुसलाया और अकेली पाकर उसके चेहरे पर कपड़ा डालकर स्कूटी के आगे बैठाया और पैरों में जकड़ कर किडनैप करके ले गई।

300 मीटर दूर पैरों पर काटा बालिका के पिता ने बताया कि बालिका ने करीब 300 मीटर दूर जाकर छुड़ाने के लिए महिला के पैरों पर काटा। काटने पर महिला ने बालिका को छोड़ दिया और फरार हो गई। बालिका ने वहां से गुजर रही एक महिला से रोते हुए अपने पापा से बात करने के लिए कहा। महिला ने उसके पिता को फोन किया और बालिका ने अपने पिता को पूरी घटना बताई। इस तरह कि बातें सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची को सकुशल सबने पाया और पुलिस को इन्फॉर्म किया।
शहर कोतवाली पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि स्कूटी सवार महिला किडनैपर की कोई जानकारी मिल जाए। हालांकि बालिका के पिता ने शहर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है। अब पुलिस संदिग्ध महिला की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
