Home » राजस्थान » बेनीवाल बोले- गहलोत ने करवाया था मुझ पर हमला:किरोड़ी को विभाग में कुर्ता दिया, पायजामा नहीं; डोटासरा कहीं और गमछा हिलाएं,यहां CM वैकेंसी नहीं

बेनीवाल बोले- गहलोत ने करवाया था मुझ पर हमला:किरोड़ी को विभाग में कुर्ता दिया, पायजामा नहीं; डोटासरा कहीं और गमछा हिलाएं,यहां CM वैकेंसी नहीं

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। बेनीवाल ने 5 साल पहले बाड़मेर में खुद पर हुए हमले का आरोप पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर लगाया। उन्होंने कहा- गहलोत ने कहा था कि बेनीवाल पर हमला करो, वह बार-बार बाड़मेर आकर बयान दे रहा है।

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पर बेनीवाल ने कहा- बीजेपी किरोड़ीलाल को बहुत अपमानित कर रही है। बंगला कैंसिल कर दिया। भाई को बीजेपी ने हरवा दिया। उन्हें डिपार्टमेंट ऐसा दिया कि जैसे कुर्ता-पायजामा में से कुर्ता दे दिया और पायजामा रख लिया।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के लिए बेनीवाल ने कहा- डोटासरा किसी दूसरे प्रदेश में जाकर गमछा हिलाएं तो लोग वोट देंगे। वहां के सीएम भी बन सकते हैं। यहां राजस्थान में उनके लिए कोई वैकेंसी नहीं है। सीएम बनने से पहले एमएलए बनना पड़ेगा। उसके चांस मुझे कम लग रहे हैं।

RLP प्रमुख बेनीवाल रविवार को बाड़मेर के टाउन हॉल में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

किरोड़ी को बीजेपी छोड़ देनी चाहिए बेनीवाल ने कहा- डॉक्टर साहब (किरोड़ी) मुझे छोड़कर गलत चले गए। उस समय अगर वे मुझे छोड़कर नहीं जाते तो 2018 में घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ीलाल और मैं, हम तीनों 50 विधायक ला सकते थे। लेकिन, किरोड़ी चले गए। जाने के बाद भी सुख कहां पर है?

वे अंदर से तकलीफ में हैं। वे संघर्षशील और योद्धा हैं। उनको पार्टी से बाहर आना चाहिए। उनको जो डिपार्टमेंट दिया वो तो समझ में नहीं आ रहा है। कुर्ता-पायजामा में से उनको कुर्ता पहना दिया और पायजामा नहीं दिया। पंचायती राज विभाग मदन दिलावर को दे दिया। इनको एग्रीकल्चर और ग्रामीण विकास दे दिया।

बाड़मेर के टाउन हॉल में सभा को संबोधित करते नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल।
बाड़मेर के टाउन हॉल में सभा को संबोधित करते नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल।

गहलोत ने करवाया था हमला 5 साल पहले बाड़मेर में खुद पर हुए हमले को लेकर बेनीवाल ने कहा- पंजाब कैडर का आईएएस डेपुटेशन पर था, जो तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत का खास था। गहलोत और यहां के नेताओं ने उन्हें कहा था कि बेनीवाल पर हमला करो, वह बार-बार बाड़मेर आ रहा है। बयान दे रहा है। प्लानिंग यह थी कि इस हमले में 5-7 लोग मारे जाएं। बेनीवाल की राजनीति खत्म हो जाए।

इतना बड़ा हमला हुआ, जिसमें फायरिंग, तलवारों और गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। लेकिन, चोट किसी को नहीं आई। हमने कानून की लड़ाई लड़ी और अधिकारियों को ठीक करने के साथ मुकदमे भी दर्ज हुए। उसमें जल्दी गिरफ्तारियां होंगी। इसमें हो सकता है कि बड़े नामचीन भी गिरफ्तार हों।

दरअसल, 12 नवंबर 2019 को बायतु (बाड़मेर) में बेनीवाल पर हमला हुआ था। बेनीवाल और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी एक ही कार से रात को धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। कुछ लोगों ने उनकी कार पर पत्थरबाजी की थी।

हनुमान बेनीवाल कार पर सवार होकर बाड़मेर के टाउन हॉल पहुंचे।
हनुमान बेनीवाल कार पर सवार होकर बाड़मेर के टाउन हॉल पहुंचे।

5-6 धड़ों में बंटी हुई है कांग्रेस बेनीवाल ने कहा- आने वाले टाइम में कांग्रेस वेंटिलेंटर पर चली जाएगी। कांग्रेस दो-तीन नहीं बल्कि 5-6 धड़ों में बंटी हुई है। कांग्रेस में दो-तीन प्रमुख नेता हैं, कोई बड़ी बात नहीं कि उनकी भाजपा जॉइन करने की खबर आ जाए।

QuoteImage

कई नेताओं की जांच खुली हुई है। कई परेशान हैं। गुटों में बंटे हुए हैं। एक-दूसरे को नेता नहीं मानते। कांग्रेस की स्थिति राजस्थान में अच्छी नहीं है।

QuoteImage

जिन्होंने ज्यादा तकलीफ दी, उनका इलाज करूंगा नागौर सांसद ने कहा- जो नेता आरएलपी छोड़कर गए हैं, उनमें से कुछ को लाऊंगा। जिनका इलाज करना है, उनका इलाज भी करूंगा।

मानवेंद्र सिंह से मिलने पर बोले- उनसे मन मिलता है बीजेपी नेता मानवेंद्र सिंह से रोड पर मुलाकात करने को लेकर बेनीवाल बोले- मेरे उनसे अच्छे संबंध हैं। हमारा मन मिलता है। अगर वसुंधरा राजे या कांग्रेस-बीजेपी के दूसरे नेता सड़क पर मिल जाते तो सवाल हो सकता था।

कार्यक्रम में किसानों ने नागौर सांसद को जेली (खेती का औजार) भेंट किया।
कार्यक्रम में किसानों ने नागौर सांसद को जेली (खेती का औजार) भेंट किया।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार