Home » राजस्थान » उदयपुर में इलेक्ट्रिक शॉप से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी चोरी:शटर खोलकर घुसे चोर, लॉकर से 150 किलो चांदी-20 तोला सोना ले गए

उदयपुर में इलेक्ट्रिक शॉप से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी चोरी:शटर खोलकर घुसे चोर, लॉकर से 150 किलो चांदी-20 तोला सोना ले गए

इलेक्ट्रिक शॉप से ढाई लाख कैश सहित करीब 1.57 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। चोर दुकान में रखी हिसाब-किताब की डायरी भी ले गए। मामला उदयपुर के कानोड़ बस स्टैंड पर स्थित अनुपम इलेक्ट्रिक में शनिवार देर रात 3 बजे का है।

पुलिस की जांच में CCTV फुटेज में दुकान के सामने से 4 चोर भागते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानदार जेवर गिरवी रखकर पैसे उधार देने का काम करता है।

कानोड़ थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया- अनुपम इलेक्ट्रिक के मालिक लक्ष्मीलाल मेहता ने रिपोर्ट दी है। इसमें ढाई लाख रुपए नकद, गिरवी रखे 150 किलो चांदी के जेवरात और पत्नी के सोने के 20 तोले की ज्वेलरी चोरी होने की सूचना दी है।

घटनास्थल का दौरा कर वहां से सबूत जुटाए। उदयपुर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। कानोड़ बस स्टैंड पर खड़ी एक अज्ञात बाइक को कब्जे में लिया गया है। भींडर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर भी जांच में जुटे हैं।

CCTV फुटेज में 4 युवक दुकान के सामने से अंधेरे में भागते हुए दिख रहे हैं।
CCTV फुटेज में 4 युवक दुकान के सामने से अंधेरे में भागते हुए दिख रहे हैं।

पड़ोसी ने शटर खुला होने की सूचना दी दुकानदार लक्ष्मीलाल मेहता ने बताया- बस स्टैंड स्थित दुकान से शनिवार शाम करीब 6:30 बजे रोजाना की तरह मंगल करके घर आ गया था। सुबह करीब 4 बजे पड़ोसी दुकानदार कार्तिक लक्षकार ने घर पर सूचना दी ​कि दुकान का शटर खुला पड़ा है। मेहता ने बताया कि मैं दुकान पर पहुंचा तो दो शटर में से एक खुला पड़ा था। ऐसा लगा कि शटर को बेहद शातिर तरीके से खोला गया है। वह टूटा हुआ नहीं था।

मेहता ने बताया- अंदर जाकर देखा तो लॉकर भी टेक्निकल रूप से खोला गया था। लॉकर से ढाई लाख रुपए, 150 किलो चांदी और 20 तोला सोने की ज्वेलरी चोरी हो गई। आज के भाव के अनुसार सोने-चांदी की ज्वेलरी की कीमत करीब 1 करोड़ 54 लाख 50 हजार है।

तस्वीर उस दुकान की है, जहां चोरों ने शटर खोलकर कैश और ज्वेलरी चुरा ली।
तस्वीर उस दुकान की है, जहां चोरों ने शटर खोलकर कैश और ज्वेलरी चुरा ली।

शटर खुलने की आवाज ही नहीं आई दुकानदार मेहता ने बताया कि शटर खोलते हैं तो यहां आसपास करीब 15 मीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई देती है। यह समझ नहीं आ रहा है कि आसपास में किसी को भी कल रात को आवाज कैसे नहीं आई? चोरों ने आवाज नहीं आए, इसके लिए क्या किया, यह समझ नहीं आ रहा है। जबकि रात के समय तो सन्नाटा रहता है, ऐसे में और ज्यादा तेज आवाज सुनाई देती है।

इसी लॉकर को चोरों ने खोला और कैश-ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
इसी लॉकर को चोरों ने खोला और कैश-ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

जेवर गिरवी रखकर पैसे उधार देने का काम लक्ष्मीलाल मेहता ने बताया- आसपास के करीब 100 गांवों के बेल्ट में 150 से ज्यादा ग्राहक मेरे यहां आते हैं। मैं जेवर गिरवी रखकर उधार पैसे देने का काम करता हूं। मेरी दुकान पर पास के गांव का एक नौकर है, वह ऐसा काम नहीं कर सकता है। लेकिन, पुलिस अपनी जांच कर रही है। बेटे की भी उदयपुर के मादड़ी में इलेक्ट्रिक की दुकान है।

पुलिस ने CCTV खंगाले हैं और चोरों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने CCTV खंगाले हैं और चोरों की तलाश में जुटी है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार