Poola Jada
Home » राजस्थान » युवक की हत्या का मामला:पत्नी के बदले प्रेमी से पैसे लेने पहुंचा था, मना किया तो चाकू से गोद डाला

युवक की हत्या का मामला:पत्नी के बदले प्रेमी से पैसे लेने पहुंचा था, मना किया तो चाकू से गोद डाला

हिरणमगरी थाना क्षेत्र के पानेरियों की मादड़ी में 7 दिन पहले दिन-दहाड़े हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जितेंद्र लिंबात (30) की हत्या करने वाले डूंगरपुर के नरसी मीणा को गिरफ्तार किया है। इसकी पत्नी डिंपल मीणा को भी पकड़ लिया है। पुलिस इसका खुलासा सोमवार को करेगी।

भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि नरसी मीणा और डिंपल के बीच शादी के बाद से विवाद होने लगे थे। सामाजिक पंचायतों ने भी विवाद सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच डिंपल ने नरसी मीणा पर केस करवा दिया। इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। इस बीच डिंपल और जितेंद्र की दोस्ती हो गई।

करीब 6 माह पहले दोनों गांव से भागकर उदयपुर आ गए। यहां चोरी-छिपे पानेरियों की मादड़ी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इस बात की जानकारी नरसी को हो गई। वह जितेंद्र से पत्नी डिंपल के बदले 2-3 लाख रु. की मांग करने लगा। लेकिन, जितेंद्र ने पैसे नहीं दिए। इससे गुस्साया नरसी दोनों को सबक सिखाने के लिए तलाशने लगा।

आखिर उसे दोनों का पता मिल गया। गत 9 मार्च को वह पैसे लेने की नीयत से ही वहां गया। साथ में चाकू भी ले गया। सुबह 11 बजे वह पानेरियों की मादड़ी में दोनों के कमरे पर पहुंचा। जहां जितेंद्र से पैसों की मांग की। मना करने पर दोनों में विवाद हो गया। तभी नरसी ने चाकू निकाल कर अचानक जितेंद्र पर 4-5 वार कर दिए। जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद नरसी वहां से निकल कर भाग गया।

6 माह पहले दोनों गांव से शहर आए, नरसी ने ढूंढ निकाला

खेरवाड़ा के पास जंगल में छिपा था आरोपी- घटना स्थल से भागने के बाद आरोपी नरसी बिछीवाड़ा और खेरवाड़ा के बीच बोखला के जंगलों में पहाड़ी पर जाकर छिप गया। पिछले 7 दिन से इसी इलाके में छिपा था। रविवार को हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी मय टीम ने आरोपी को दबोच लिया। हालांकि इस बारे में पुलिस की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई।

हत्या के बाद घबराकर भागी थी डिंपल, रिश्तेदार के यहां छिपी थी

प्रेमी जितेंद्र की हत्या को देखकर डिंपल घबरा गई थी। नरसी के भागने के बाद डर गई कि कहीं जितेंद्र की हतया का इल्जाम उस पर न लग जाए। ऐसे में वह भी नरसी के पीछे-पीछे घटना स्थल से भाग निकली। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि होली चौक से बाहर निकलने के बाद दोनों अलग हो गए थे। परिजनों से विवाद के चलते और पकड़े जाने के डर से डिपंल डूंगरपुर घर भी नहीं गई। वह बस में खेरवाड़ा और अपने रिश्तेदार के यहां छिपी थी। रविवार को पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया है।

पत्नी के केस करने से नाराज था, कई दिनों से तलाश में था आरोपी

मृतक जितेंद्र निजी हॉस्पिटल में कंपाउंडर का काम करता था। जबकि, डिंपल नर्सिंगकर्मी है। डिंपल पति नरसी से 6 माह पहले अलग हो गई थी। उसके प्रताड़ना का केस करने के बाद पति नाराज था। रविवार सुबह 11 बजे जितेंद्र और डिंपल घर पर ही थे। तभी नरसी आया और तीनों के बीच विवाद हो गया। नरसी ने जितेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ 4-5 वार कर कर दिए। जिससे वह मौके पर ही बेदम होकर लुढ़क गया और उसकी मौत हो गई। फिर नरसी खून से सने हाथों के साथ घर से भाग निकला। पीछे-पीछे डिंपल भी भाग गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार