जयपुरः बदलते समय और खान पान के साथ ही बीमारियां भी बढ़ रही है. ऐसे में भारत के युवाओं में किडनी रोग बढ़ रहा है. भारत में क्रोनिक किडनी रोग (CKD) का प्रचलन अब 13.24 फीसदी हो गया है. नेफ्रोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया कि भारत में CKD का प्रचलन 6 सालों में 47.3 फीसदी बढ़ा है.
देश में 50 साल से कम आयु के लोगों में किडनी, कैंसर के मामले बढ़ रहे है. जो 2011 और 2017 के बीच 11.12 से बढ़कर 2018 और 2023 के बीच 15 वर्ष, उससे अधिक आयु के व्यक्तियों में 16.38% हो गया है.
जिसने अब आम लोगों में चिंता और बढ़ा दी है. देश में 50 साल से कम आयु के लोगों में किडनी और कैंसर के मामले बढ़ रहे है. जिसमें खास तौर पर पुरुष प्रभावित है. किडनी रोग से अधिक प्रभावित हो रहे हैं. जहां 14.80 फीसदी पुरुष इससे पीड़ित हैं वही महिलाओं में यह13.51 फीसदी है.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 17