Home » राजस्थान » भारत के युवाओं में बढ़ रहा किडनी रोग, देश में 50 साल से कम आयु के लोगों में मामले अधिक

भारत के युवाओं में बढ़ रहा किडनी रोग, देश में 50 साल से कम आयु के लोगों में मामले अधिक

जयपुरः बदलते समय और खान पान के साथ ही बीमारियां भी बढ़ रही है. ऐसे में भारत के युवाओं में किडनी रोग बढ़ रहा है. भारत में क्रोनिक किडनी रोग (CKD) का प्रचलन अब 13.24 फीसदी हो गया है. नेफ्रोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया कि भारत में CKD का प्रचलन 6 सालों में 47.3 फीसदी बढ़ा है.

देश में 50 साल से कम आयु के लोगों में किडनी, कैंसर के मामले बढ़ रहे है. जो 2011 और 2017 के बीच 11.12 से बढ़कर 2018 और 2023 के बीच 15 वर्ष, उससे अधिक आयु के व्यक्तियों में 16.38% हो गया है.

जिसने अब आम लोगों में चिंता और बढ़ा दी है. देश में 50 साल से कम आयु के लोगों में किडनी और कैंसर के मामले बढ़ रहे है. जिसमें खास तौर पर पुरुष प्रभावित है. किडनी रोग से अधिक प्रभावित हो रहे हैं. जहां 14.80 फीसदी पुरुष इससे पीड़ित हैं वही महिलाओं में यह13.51 फीसदी है.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार