Home » राजस्थान » राजस्थान में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के कारण मौसम में होगा बदलाव

राजस्थान में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के कारण मौसम में होगा बदलाव

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के कारण मौसम में बदलाव होगा. 20 मार्च को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादल छा सकते है. सिस्टम से कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.

19 मार्च तक मौसम ड्राय रहने, तापमान स्थिर रहने की संभावना है. वहीं राज्य में बारिश-ओलावृष्टि के बाद गर्मी से राहत मिली. श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर, अजमेर समेत कई अन्य जिलों में कल औसत से नीचे पारा दर्ज हुआ.

कल चित्तौड़गढ़ में 35.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. अगले एक-दो दिन तापमान में थोड़ी और गिरावट होने की संभावना है.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार