चेन्नई: चेन्नई में प्रसिद्ध संगीतकार और सिंगर एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना की जानकारी ली और अस्पताल जाकर डॉक्टरों से बात की. मुख्यमंत्री ने बताया कि एआर रहमान की हालत अब स्थिर है और वह जल्दी ही घर वापस लौटेंगे.
संगीतकार की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर उनके प्रशंसकों में चिंता का माहौल था, लेकिन अब उनकी स्थिति में सुधार होने के बाद लोग राहत महसूस कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 14